बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे में बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर बुधवार शाम को हमला हुआ था. जिसको लेकर विभाग के सभी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया.
अधिषासी अभियंता पीडी सैनी ने बताया कि बीती शाम को वो और उनकी टीम कस्बे के बाधड़ी मोहल्ले में देव आरओ प्लांट पर विद्युत चोरी की सूचना पर कार्रवाई करने गए थे. जहां टीम की ओर से फोटो खींच कर तार हटाने के दौरान पीछे से आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया. साथ ही सरकारी गाड़ी को भी तोड़ दिया. हमने आरोपियों के खिलाफ बहरोड़ थाने में मामला दर्ज करा दिया है और गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया है.
साथ ही जिला कलेक्टर को भी इस मामले में हमारे उच्च अधिकारियों की ओर से सूचित कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा आगे से कार्रवाई के दौरान पुलिस सुरक्षा की मांग भी की है. जानकारी के अनुसार एक साल में विद्युत विभाग की टीम पर ये 5वां हमला हुआ है.
पुलिस के भेष में लुटेरों ने किसान से लूटे 5.46 लाख
अलवर में एक किसान से पुलिस के भेष में आए दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. किसान ने बताया कि बैग में 5 लाख 46 हजार रुपए थे. किसान बैंक से पैसे निकालकर अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था. किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.