अलवर. बारिश की वजह से बिजली निगम के सरकारी दफ्तर में फाइले भीग गई और सरकारी रिकार्ड भीगने की वजह से बर्बाद हो गया है. कुछ मशीन रखी हुई थी वे खराब हो गई हैं. सरकारी फाइलों को कर्मचारी पानी से कैसे निकाल रहे है आप खुद ही देख सकते हैं. कार्यालय में डेढ़ डेड फीट पानी भर चुका है. निगम के कार्यालय चारों ओर से नीचे होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. इसकी वजह से निगम की बिल्डिंग कंडम अवस्था मे जर्जर होने लगी है. जो कभी भी धराशाही हो सकती है.
कर्मचारियों को घुटनों तक पानी मे चलकर दफ्तर में जाना पड़ रहा है. यही नहीं दफ्तर में भी पानी भरा होने के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. दफ्तर में पानी भरा होने के कारण बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गई अन्यथा करंट आने का खतरा बना रहता है. बहरोड़ बिजली निगम में कार्यरत कनिस्ट अभियंता वर्षा रानी ने बताया कि पूर्व में कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी जा चुकी है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.