ETV Bharat / state

अलवर: तूफान और अंधड़ से बिजली विभाग को 3.50 करोड़ का नुकसान, 182 गांव प्रभावित - अलवर में आंधी

अलवर जिले भर में रविवार शाम आए तूफान और अंधड़ से 182 गांव प्रभावित हुए हैं. बिजली के पोल टूटने से जिले भर में विद्युत निगम को करीब 3.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल विद्युत निगम ने टीमें बनाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया हैं.

loss to Electricity Corporation, अलवर में आंधी
तूफान और अंधड़ से बिजली निगम को 3.50 करोड़ रुपये का नुकसान
author img

By

Published : May 4, 2020, 4:42 PM IST

अलवर. जिले में रविवार शाम को आए तेज तूफान और अंधड़ से बिजली निगम को भारी नुकसान हुआ है. जिले के बानसूर, उमरैण, राजगढ़, थानागाजी और रैणी क्षेत्र में हजारों बिजली के पोल टूटकर उखड़ गए और सैकड़ों ट्रांसफार्मर धराशाई हो गए हैं. इसमें जिले के 182 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. बिजली निगम के अधिकारी सप्लाई को चालू करने के लिए लगे हुए हैं. तूफान से जिले में बिजली निगम को करीब 3 से 3.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैं.

तूफान और अंधड़ से बिजली निगम को 3.50 करोड़ रुपये का नुकसान

बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने बताया कि जिले में आए अंधड़ और तूफान में भारी तबाही मची है. जिले में अंधड़ से हजारों बिजली के पोल टूट गए. 33 केवी के 8 फीडर डैमेज हो गए. वहीं 11 केवी के 143 फीडर डैमेज हुए और 492 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. इस तूफान में 182 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें बानसूर सबडिवीजन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके अलावा कठूमर, मालाखेड़ा, थानागाजी, रामगढ़, रैणी, टहला, लक्ष्मणगढ़ में भी बिजली विभाग को खासा नुकसान हुआ है.

पढ़ें- जयपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करना पड़ा भारी, फिर से बंद कर दिए गए शराब के ठेके

उन्होंने बताया कि बानसूर में कल आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है. जिसके चलते हजारों की संख्या में विद्युत पोल गिर गए. जिसको लेकर बानसूर विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा बानसूर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और विद्युत विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हैं.

power failure due to thunderstorm, बानसूर न्यूज
बानसूर में विद्युत निगम ने शुरू किया मरम्मत का काम

बानसूर में बिजली निगम ने शुरू किया मरम्मत का काम

बानसूर में तूफान के चलते सैकड़ों की संख्या में विद्युत पोल गिर गए, जिसको लेकर बानसूर विद्युत निगम अधिषाशी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया. साथ ही विद्युत निगम की अलग-अलग टीम गठित कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.

पढ़ें- रानीवाड़ा में फंसे आगरा के 17 मजदूरों की गुहार, पैसे नहीं घर पहुंचा दो सरकार

अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बताया कि बानसूर में तेज अंधड़ आने के बाद करीब तीन घंटे के बाद लोगों की सुविधा के लिए बानसूर सिटी की विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई है. जिसको लेकर बानसूर विद्युत निगम के कर्मचारी और अधिकारियों की उपलब्धि है. वहीं जिन गांवों में विद्युत पोल ज्यादा गिर गए या टूट गए. वहां नये पोल लगाये जा रहे हैं. जिससे लोगों को भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई जल्द मिल सके.

अलवर. जिले में रविवार शाम को आए तेज तूफान और अंधड़ से बिजली निगम को भारी नुकसान हुआ है. जिले के बानसूर, उमरैण, राजगढ़, थानागाजी और रैणी क्षेत्र में हजारों बिजली के पोल टूटकर उखड़ गए और सैकड़ों ट्रांसफार्मर धराशाई हो गए हैं. इसमें जिले के 182 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. बिजली निगम के अधिकारी सप्लाई को चालू करने के लिए लगे हुए हैं. तूफान से जिले में बिजली निगम को करीब 3 से 3.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हैं.

तूफान और अंधड़ से बिजली निगम को 3.50 करोड़ रुपये का नुकसान

बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता डीसी अग्रवाल ने बताया कि जिले में आए अंधड़ और तूफान में भारी तबाही मची है. जिले में अंधड़ से हजारों बिजली के पोल टूट गए. 33 केवी के 8 फीडर डैमेज हो गए. वहीं 11 केवी के 143 फीडर डैमेज हुए और 492 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. इस तूफान में 182 गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमें बानसूर सबडिवीजन में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके अलावा कठूमर, मालाखेड़ा, थानागाजी, रामगढ़, रैणी, टहला, लक्ष्मणगढ़ में भी बिजली विभाग को खासा नुकसान हुआ है.

पढ़ें- जयपुर: सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करना पड़ा भारी, फिर से बंद कर दिए गए शराब के ठेके

उन्होंने बताया कि बानसूर में कल आए तूफान ने भारी तबाही मचाई है. जिसके चलते हजारों की संख्या में विद्युत पोल गिर गए. जिसको लेकर बानसूर विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा बानसूर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नुकसान का जायजा लिया और विद्युत विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हैं.

power failure due to thunderstorm, बानसूर न्यूज
बानसूर में विद्युत निगम ने शुरू किया मरम्मत का काम

बानसूर में बिजली निगम ने शुरू किया मरम्मत का काम

बानसूर में तूफान के चलते सैकड़ों की संख्या में विद्युत पोल गिर गए, जिसको लेकर बानसूर विद्युत निगम अधिषाशी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने क्षेत्र में जाकर नुकसान का जायजा लिया. साथ ही विद्युत निगम की अलग-अलग टीम गठित कर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.

पढ़ें- रानीवाड़ा में फंसे आगरा के 17 मजदूरों की गुहार, पैसे नहीं घर पहुंचा दो सरकार

अधिशाषी अभियंता सज्जन कुमार शर्मा ने बताया कि बानसूर में तेज अंधड़ आने के बाद करीब तीन घंटे के बाद लोगों की सुविधा के लिए बानसूर सिटी की विद्युत सप्लाई शुरू कर दी गई है. जिसको लेकर बानसूर विद्युत निगम के कर्मचारी और अधिकारियों की उपलब्धि है. वहीं जिन गांवों में विद्युत पोल ज्यादा गिर गए या टूट गए. वहां नये पोल लगाये जा रहे हैं. जिससे लोगों को भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई जल्द मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.