रामगढ़ (अलवर). जिले में रामगढ़ में चल रहे द्वितीय चरण के चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ. कुछ ग्राम पंचायतों में मतदान समय पर संपन्न हो गया है तो कहीं पर मतदान 7 बजे तक जारी है. रामगढ़ पंचायत समिति में कुल 156699 मतदाता हैं. जिनमें से 5:00 तक 130800 मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया था और कुल 83. 47% मतदान डाले गए थे.
इसके अलावा नंगला बंजीरका में 88.73%, बगड़ में 86.88%, बहाला ग्राम पंचायत में 92.24, बाम्बोली ग्राम पंचायत में 85.23%, खिलोर में 93%, दोहली में 93% मतदान रहा. मतदान की प्रक्रिया 7:00 बजे तक जारी रही. जिसके बाद पंच सरपंच पद के मतदान की गणना की जा रही है.
पढ़ेंः परिवहन मंत्री खाचरियावास ने रेवेन्यू पूरा करने के दिए निर्देश
पारिस देशमुख ने बताया कि 1430 के लगभग पुलिस जवान पंचायती चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते रहे हैं. इस दौरान लगातार पुलिस के द्वारा गश्त की जाती रही है. साथ ही किसी भी पोलिंग बूथ से गड़बड़ी और अशांति की शिकायत नहीं आई और सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा प्रत्याशियों से धारा 144 लगे रहने तक किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है.