ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ पंचायत समिति में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 83 फीसदी पड़े वोट - चुनाव हुए संपन्न

अलवर के रामगढ़ पंचायत समिति में द्वितीय चरण के चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुए. रामगढ़ पंचायत समिति में कुल 156699 मतदाता हैं. जिनमें से 5:00 तक 130800 मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया था और कुल 83. 47% मतदान डाले गए थे.

alwar news, alwar panchayat raj election, चुनाव हुए संपन्न, rajasthan news, अलवर द्वितीय चरण के चुनाव, रामगढ़ पंचायत समिति
चुनाव हुए संपन्न
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:49 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले में रामगढ़ में चल रहे द्वितीय चरण के चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ. कुछ ग्राम पंचायतों में मतदान समय पर संपन्न हो गया है तो कहीं पर मतदान 7 बजे तक जारी है. रामगढ़ पंचायत समिति में कुल 156699 मतदाता हैं. जिनमें से 5:00 तक 130800 मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया था और कुल 83. 47% मतदान डाले गए थे.

सभी जगह से चुनाव हुए संपन्न

इसके अलावा नंगला बंजीरका में 88.73%, बगड़ में 86.88%, बहाला ग्राम पंचायत में 92.24, बाम्बोली ग्राम पंचायत में 85.23%, खिलोर में 93%, दोहली में 93% मतदान रहा. मतदान की प्रक्रिया 7:00 बजे तक जारी रही. जिसके बाद पंच सरपंच पद के मतदान की गणना की जा रही है.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री खाचरियावास ने रेवेन्यू पूरा करने के दिए निर्देश

पारिस देशमुख ने बताया कि 1430 के लगभग पुलिस जवान पंचायती चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते रहे हैं. इस दौरान लगातार पुलिस के द्वारा गश्त की जाती रही है. साथ ही किसी भी पोलिंग बूथ से गड़बड़ी और अशांति की शिकायत नहीं आई और सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा प्रत्याशियों से धारा 144 लगे रहने तक किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है.

रामगढ़ (अलवर). जिले में रामगढ़ में चल रहे द्वितीय चरण के चुनाव शांति पूर्ण रूप से संपन्न हुआ. कुछ ग्राम पंचायतों में मतदान समय पर संपन्न हो गया है तो कहीं पर मतदान 7 बजे तक जारी है. रामगढ़ पंचायत समिति में कुल 156699 मतदाता हैं. जिनमें से 5:00 तक 130800 मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया था और कुल 83. 47% मतदान डाले गए थे.

सभी जगह से चुनाव हुए संपन्न

इसके अलावा नंगला बंजीरका में 88.73%, बगड़ में 86.88%, बहाला ग्राम पंचायत में 92.24, बाम्बोली ग्राम पंचायत में 85.23%, खिलोर में 93%, दोहली में 93% मतदान रहा. मतदान की प्रक्रिया 7:00 बजे तक जारी रही. जिसके बाद पंच सरपंच पद के मतदान की गणना की जा रही है.

पढ़ेंः परिवहन मंत्री खाचरियावास ने रेवेन्यू पूरा करने के दिए निर्देश

पारिस देशमुख ने बताया कि 1430 के लगभग पुलिस जवान पंचायती चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते रहे हैं. इस दौरान लगातार पुलिस के द्वारा गश्त की जाती रही है. साथ ही किसी भी पोलिंग बूथ से गड़बड़ी और अशांति की शिकायत नहीं आई और सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा प्रत्याशियों से धारा 144 लगे रहने तक किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है.

Intro:अलवर ग्रामीण में चल रहे द्वितीय चरण के चुनाव अपने आखिरी चरण में चल रहे हैं जिसके चलते कुछ ग्राम पंचायतों में मतदान संपन्न हो गया है तो कहीं पर मतदान अभी भी जारी है रामगढ़ पंचायत समिति में कुल 156699 मतदाता हैं जिनमें से 5:00 तक 130800 मतदाताओं ने अपना मतदान कर दिया था और कुल 83. 47% मतदान डाले गएBody:। इसके अलावा नंगला बंजीरका में 88.73%बगड़ मेंव 86.88% बहाला ग्राम पंचायत में92.24, बाम्बोली ग्राम पंचायत में85.23% में खिलोर 93%,दोहली 93% मतदान रहा। मतदान की प्रक्रिया 7:00 बजे तक जारी रहेगी उसके बाद पंच सरपंच पद के मतदानओं की गणना की जाएगी। Conclusion:पारिस देशमुख ने बताया कि 1430 के लगभग पुलिस जवान पंचायती चुनाव के दौरान मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते रहे हैं इस दौरान लगातार पुलिस के द्वारा गश्त की जाती रही है वह किसी भी पोलिंग बूथ से गड़बड़ी व अशांति की शिकायत नहीं आई ।सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान किया गया है। वह पुलिस द्वारा प्रत्याशियों से धारा 144 लगे रहने तक किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकालने को कहा गया है।

बाईट:---पारिस देशमुख(पुलिस अधीक्षक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.