अलवर. जिले में पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर रविवार को बानसूर व नीमराणा की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान किए जाएंगे. मतदान के लिए अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है वहीं रात तक सभी पोलिंग बूथों पर पहुंची है. रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी.
बता दें कि बानसूर में नीमराणा की 32 ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरु होंगी. बानसूर के लिए 76 पोलिंग पार्टियों के साथ पांच रिजर्व दल व नीमराणा के लिए 60 पोलिंग पार्टियों के साथ पांच रिजर्व दल भेजे गए हैं.
32 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान में एक लाख 29 हजार 91 मतदाता वोट डाल सकेंगे इस बार. इसमें 67 हजार 891 पुरुष व 61 हजार 200 महिला मतदाता शामिल है. बानसूर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 76 मतदान केंद्र पर 76 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास की घोषणाओं को लेकर कांग्रेसियों ने मनाई खुशी
इसमें 39 हजार 777 पुरुष, 34 हजार 951 महिला मतदाता शामिल है. इसी तरह से नीमराणा की बात करें तो नीमराणा पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 54 हजार 363 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 28 हजार 114 पुरुष व 26 हजार 249 महिला मतदाता शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, बानसूर व नीमराणा ग्राम पंचायतों के निर्वाचन के लिए 1-1 एरिया मजिस्ट्रेट व 8-8 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे उसके बाद वोटों की गिनती होगी. मतदाता निर्वाचन आयुक्त की ओर से जारी पहचान के कोई भी दस्तावेज दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है. प्रशासन की तरफ से वोटिंग के दौरान खास सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी.