ETV Bharat / state

राजस्थान के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. मंगलवार रात में राजधानी जयपुर समेत अलवर, कोटा, बीकानेर और गंगानगर में धरती हिली. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया और वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए.

Earthquake in Rajasthan
Earthquake in Rajasthan
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 11:35 PM IST

कोटा में भूकंप के झटके

अलवर. पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार रात को 10 बजकर 23 मिनट पर अचानक धरती हिलने लगी और लोग घर से बाहर निकल गए. अलवर, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के क्षेत्र में मंगलवार रात को अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. करीब 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए. वहीं, कुछ क्षेत्रों में शोर-शराबा हुआ. हालांकि, अभी तक मौसम विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भूकंप की जानकारी आने लगी. भूकंप की तीव्रता अफगानिस्तान में 7.7 के आसपास रही है.

पढ़ें : Earthquake Alert: उत्तराखंड, हिमाचल और पश्चिमी नेपाल में बड़े भूकंप की आशंका, मचेगी भारी तबाही!

वहीं, कोटा में भी स्टेशन, भीमगंजमण्डी, खेड़ली फाटक, नयापुरा, बारां रोड, आकाशवाणी इलाके में भूकम्प के झटके लोगों को महसूस हुए हैं. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. ज्यादातर झटके मल्टी स्टोरी बिल्डिंग लोगों को महसूस हुए. यह लोग डर के कारण एकाएक बिल्डिंगों से नीचे बाहर आकर खड़े हो गए और अभी भी अंदर जाने से कतरा रहे हैं.

Earthquake in Rajasthan
भूकंप के झटके के बाद घरों से बाहर खड़े लोग.

पढे़ं : अलवर सहित एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रही ज्यादा, घरों से बाहर आए लोग

जयपुर में 5 सेकंड तक झटके हुए महसूसः राजधानी जयपुर में करीब 5 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बना रहा. राजधानी जयपुर शहर में कई लोग घरों से बाहर निकल गए. बड़ी मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में भूकंप का ज्यादा एहसास हुआ है. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए. शहर में कई जगह पर पुरानी बिल्डिंग होने की वजह से जानमाल के खतरे को देखते हुए लोग बाहर निकल गए. भूकंप के झटके बंद होने के बाद भी घर में अंदर जाने से लोग कतरा रहे हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमानः प्रदेश में बारिश की गतिविधियों का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.

बीकानेर में महसूस हुए झटकेः बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बीकानेर में रात 10:21 के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घरों से बाहर निकल गए. लोग एक दूसरे से फोन पर इसकी जानकारी लेने लगे. बीकानेर के उपनगर गंगाशहर, भीनासर पारीक चौक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र गजनेर और लूणकनसर और नोखा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. श्रीगंगानगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जीशीवाड़ा निवासी कपिल जोशी का कहना था कि छत पर लगे पंखे हिलते हुए साफ नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर कंपन महसूस किया गया।

Earthquake in Rajasthan
भूकंप के झटके के दौरान जयपुर में घरों के बाहर लगी लोगों की भीड़.

कोटा में मल्टीस्टोरी में रह रहे लोग सहम गएः राजस्थान के साथ कोटा में भी भूकंप के झटके देर रात 10:25 पर महसूस हुए. ज्यादातर भूकंप के झटके मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को महसूस हुए और वह एकाएक सहम गए. मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों से लोग भागते हुए सड़कों पर आकर खड़े हो गए. भूकंप के झटके के कारण स्टेशन, भीमगंजमण्डी, खेड़ली फाटक, नयापुरा, बारां रोड, आकाशवाणी इलाके में दहशत का माहौल बन गया. नीचे उतरने के बाद लोग काफी देर तक वापस अंदर नहीं गए. हालांकि कोटा में किसी भी तरह के कोई नुकसान की सूचना प्रारंभिक रूप में नहीं आई है.

स्टेशन रोड की गुरुनानक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले दिनेश मीणा ने बताया कि ज्यादातर झटके मल्टीस्टोरी में ही महसूस हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपने परिचितों को फोन कर भी भूकंप के बारे में पूछा तो, सभी ने इनकार कर दिया. केवल मल्टीस्टोरी में रहने वाले अन्य लोगों से ही इस तरह की जानकारी मिली. इसी तरह से बारां रोड बोरखेड़ा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले मधुसूदन गुप्ता ने भी भूकंप के बाद फ्लैट के निवासियों के घरों से बाहर निकलने की बात कही है.

कोटा में भूकंप के झटके

अलवर. पंजाब, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार रात को 10 बजकर 23 मिनट पर अचानक धरती हिलने लगी और लोग घर से बाहर निकल गए. अलवर, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के क्षेत्र में मंगलवार रात को अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. करीब 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए.

इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल गए. वहीं, कुछ क्षेत्रों में शोर-शराबा हुआ. हालांकि, अभी तक मौसम विभाग और प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भूकंप की जानकारी आने लगी. भूकंप की तीव्रता अफगानिस्तान में 7.7 के आसपास रही है.

पढ़ें : Earthquake Alert: उत्तराखंड, हिमाचल और पश्चिमी नेपाल में बड़े भूकंप की आशंका, मचेगी भारी तबाही!

वहीं, कोटा में भी स्टेशन, भीमगंजमण्डी, खेड़ली फाटक, नयापुरा, बारां रोड, आकाशवाणी इलाके में भूकम्प के झटके लोगों को महसूस हुए हैं. इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल गए. ज्यादातर झटके मल्टी स्टोरी बिल्डिंग लोगों को महसूस हुए. यह लोग डर के कारण एकाएक बिल्डिंगों से नीचे बाहर आकर खड़े हो गए और अभी भी अंदर जाने से कतरा रहे हैं.

Earthquake in Rajasthan
भूकंप के झटके के बाद घरों से बाहर खड़े लोग.

पढे़ं : अलवर सहित एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता रही ज्यादा, घरों से बाहर आए लोग

जयपुर में 5 सेकंड तक झटके हुए महसूसः राजधानी जयपुर में करीब 5 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोगों में दहशत का माहौल बना रहा. राजधानी जयपुर शहर में कई लोग घरों से बाहर निकल गए. बड़ी मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में भूकंप का ज्यादा एहसास हुआ है. डर के मारे लोग घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए. शहर में कई जगह पर पुरानी बिल्डिंग होने की वजह से जानमाल के खतरे को देखते हुए लोग बाहर निकल गए. भूकंप के झटके बंद होने के बाद भी घर में अंदर जाने से लोग कतरा रहे हैं.

मौसम विभाग का पूर्वानुमानः प्रदेश में बारिश की गतिविधियों का दौर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है.

बीकानेर में महसूस हुए झटकेः बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बीकानेर में रात 10:21 के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घरों से बाहर निकल गए. लोग एक दूसरे से फोन पर इसकी जानकारी लेने लगे. बीकानेर के उपनगर गंगाशहर, भीनासर पारीक चौक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र गजनेर और लूणकनसर और नोखा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. श्रीगंगानगर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जीशीवाड़ा निवासी कपिल जोशी का कहना था कि छत पर लगे पंखे हिलते हुए साफ नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि साफ तौर पर कंपन महसूस किया गया।

Earthquake in Rajasthan
भूकंप के झटके के दौरान जयपुर में घरों के बाहर लगी लोगों की भीड़.

कोटा में मल्टीस्टोरी में रह रहे लोग सहम गएः राजस्थान के साथ कोटा में भी भूकंप के झटके देर रात 10:25 पर महसूस हुए. ज्यादातर भूकंप के झटके मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को महसूस हुए और वह एकाएक सहम गए. मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों से लोग भागते हुए सड़कों पर आकर खड़े हो गए. भूकंप के झटके के कारण स्टेशन, भीमगंजमण्डी, खेड़ली फाटक, नयापुरा, बारां रोड, आकाशवाणी इलाके में दहशत का माहौल बन गया. नीचे उतरने के बाद लोग काफी देर तक वापस अंदर नहीं गए. हालांकि कोटा में किसी भी तरह के कोई नुकसान की सूचना प्रारंभिक रूप में नहीं आई है.

स्टेशन रोड की गुरुनानक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले दिनेश मीणा ने बताया कि ज्यादातर झटके मल्टीस्टोरी में ही महसूस हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपने परिचितों को फोन कर भी भूकंप के बारे में पूछा तो, सभी ने इनकार कर दिया. केवल मल्टीस्टोरी में रहने वाले अन्य लोगों से ही इस तरह की जानकारी मिली. इसी तरह से बारां रोड बोरखेड़ा में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले मधुसूदन गुप्ता ने भी भूकंप के बाद फ्लैट के निवासियों के घरों से बाहर निकलने की बात कही है.

Last Updated : Mar 21, 2023, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.