बहरोड़ (अलवर).लॉकडाउन को लेकर सोमवार को नीमराणा पुलिस थाने में डीएसपी नवाब खान ने सीएलजी सदस्यों के साथ सरकार के आदेशों की पालना करते हुए मीटिंग ली. इस दौरान डीएसपी ने सीएलजी के सदस्यों को बताया कि पूरे देश मे लॉकडाउन है और सभी लोगों को इसका पालन करते हुए अपने घरों में रहना है.
साथ ही कहा कि आगामी समय में आखातीज का अबूझ सावा है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में लोग शादियां करते हैं. ऐसे में सरकार के नियमानुसार परमिशन लेकर शादी करें या फिर शादी को आगे टाल दें. साथ ही रमजान का महीना भी शुरू होने वाला है. इस पर लोगों से अपील है कि वह सभी अपने घर में रहकर रमजान का पर्व मनाए.
यह भी पढ़ेंः दर्द ही दर्द...! बेबस पाक विस्थापित भूखमरी में दिन गुजारने को मजबूर
डीएसपी ने सदस्यों से बताया कि कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं करें वरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सभी लोग प्रेम भाव से रहें. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सूचना दें और अफवाओं पर ध्यान नहीं दें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें, मास्क का प्रयोग जरूर करें और अपने घर मे रहते हुए साबुन से हाथ धोएं. इस दौरान लॉकडाउन में लगाये गए एसएचओ महेश कुमार, नीमराणा थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित सीएलजी के सदस्य मौजूद रहे.