बानसूर (अलवर). क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसडीम कार्यालय और पुलिस गस्त के स्टॉफ को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया. जिससे वह लोग जरूरतमंद लोगों और राहगीरों को आसानी से यह वितरित कर सकें. इस मौके पर कल्याणपुरा सरपंच फूल सिंह मीणा को भी मास्क और सैनिटाइजर सौंपे गए.
इस दौरान बानसूर कस्बे में करीब 5000 मास्क और 500 सैनिटाइजर वितरित किए गए. इस मौके पर युवा नेता कांग्रेस अशोक सैनी, विधानसभा महासचिव कांग्रेस दुलीचंद सोलंकी, सरपंच फूल सिंह मीणा, हरिकिशन दिक्षित, कमलेश पंसारी, पार्षद राजेश कुमार शर्मा, पार्षद मोहनलाल, पूर्व सरपंच लाल चंद कुमावत, रोहतास सैनी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि इस कोरोना महामारी के चलते श्रम मंत्री टीकाराम जूली के निर्देशानुसार सामाजिक सरोकार के तहत नीमराना इंडस्ट्रिज एसोसिएशन पूरे जिले में काम कर रही है. जिसमें लोगों को मास्क, सैनिटाइजर वितरण के साथ-साथ कई जगह ऑक्सीजन के सिलेंडर भी उपलब्ध करवाएं गए है.
पढ़ें- पंजाब के मोगा में मिग-21 क्रैश, राजस्थान के सूरतगढ़ मिलिट्री स्टेशन से भरी थी उड़ान
वही तेजी कौशिक ने बताया कि बानसूर मेरी जन्मभूमि है, कर्म भूमि है वहां के लिए मेरी नैतिक जिम्मेदारी भी है, जिसके तहत मैने यहां पर हमेशा सेवा कार्य करता रहूंगा. जिसमें वर्तमान पहले चरण में 25,000 मास्क और 5000 सैनिटाइजर की बोतले भी वितरण किए हैं, जिन्हें माननीय सरपंच के साथ 45 ग्राम पंचायतों में बांटी हैं और जैसे-जैसे बानसूर की जनता से मांगें आएगी. वैसे वैसे सैनिटाइजर, मास्क और खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाएंगे.
जाम हटाने के क्रम में पुलिस की एक युवक से हुई नोकझोंक
बानसूर में लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. आलम यह है कि रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसके बाद पुलिस ने जाम हटाना और लोगों को समझाना शुरू कर दिया. इस क्रम में एक युवक पुलिस से उलझ गया. यहीं नहीं पुलिस को बानसूर विधायक का भतीजा होने का हवाला देता रहा, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को ताने लाई. बाद में गाड़ी भी जब्त कर ली.