बहरोड़ (अलवर). जिले में पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के आदेशों की सरेआम उड़ी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बता दें कि सड़कों पर गंदे पानी के जमा हो जाने से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दो महीने पहले पर्यावरण मंत्री नीमराणा दौरे पर थे. जिस पर कस्बेवासियों ने गंदे पानी की समस्या को मंत्री के सामने उठाया था. लेकिन, इसका समाधान आज तक नहीं हुआ.
बता दें कि कस्बे में उद्योग धंधों से निकलने वाले प्रदूषित पानी से आम जन का जीना दूभर हो गया है. फैक्टरियों से निकलने वाला गंदा पानी ग्रीन पार्क में जमा हो जाने के बाद सड़कों पर आ जाने से राहगीरों का वहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. वहीं, जब ईटीवी भारत की टीम ने रिक्को मैनेजर एस सी गर्ग से बात की तो उन्होने बताया कि हां नीमराणा कस्बे में गंदे पानी की समस्या है. जिससे हमनें उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है. लेकिन, जब तक इसका स्थाई समाधान नहीं होगा तब तक यह चलता रहेगा.
पढ़ें- मुंडावर विधायक ने की जन सुनवाई, बिजली बिल समय पर नहीं पहुंचाने के मामले पर लाइन मैन का तबादला
उच्च अधिकारियों सहित विभाग ने कहा है कि गंदे पानी के लिए सीवरेज, ट्रीटमेन्ट प्लांट बना दें और उससे जो उपचारित पानी निकलेगा उसे हम ग्रीन बेंट या अन्य जगह उपयोग में ले लेंगे. अगर उसके बाद भी कोई पानी आएगा तो हम उद्योगों को पाबंद करेंगे और हमारा विभाग बीड़ा से मिल कर इसका स्थाई समाधान करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिसका जल्द समाधान होगा.