मुंबई: महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए आज सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. शाम 5 बजे यह अभियान थम गया. बता दें, इन सीटों के लिए बुधवार 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं, मतगणना शनिवार 23 नवंबर को होगी. इस विधानसभा चुनाव 2024 में सत्ता पाने के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंकी है. सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी दोनों दलों ने राज्य की सत्ता को पाने के लिए वोटरों से तमाम वादे किए हैं. देखना होगा कि वोटर्स किसके सिर पर जीत का सेहरा सजाते हैं.
प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के नेताओं ने जमकर अपनी रैलियां कीं और वोट मांगे. महाराष्ट्र में मुख्य लड़ाई महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच है. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना(यूबीटी) और शरद पवार की राष्ट्रवादी क्रांति पार्टी शामिल हैं. वहीं, महायुति में भारतीय जनता पार्टी, अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना है.
इन राज्यों में उपचुनाव 2024
बता दें, महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा सीटों के साथ-साथ कई राज्यों में उपचुनाव भी हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब में तीन, केरल, उत्तराखंड की एक-एक सीट पर भी वोटिंग होगी. वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी मतदान कराया जाएगा.
झारखंड में होंगे विधानसभा चुनाव 2024
इससे इतर झारखंड की बची 38 विधानसभा सीटों पर भी बुधवार 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके भी नतीजें शनिवार 23 नवंबर को आएंगे. पहला चरण 13 नवंबर को हुआ था, जिसमें 43 सीटें शामिल थीं.
पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई : राहुल गांधी