खेरली/अलवर. जिले के खेरली कस्बे के एक गांव में सांप के काटने से एक महिला व उसके नवासे की मौत का मामला सामने आया है. सर्पदंश के बाद गांव के समीप देवस्थान पर पहले झाड़ा लगवाया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान बीच रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.
घटना अलवर के खेड़ली इलाके की ग्राम पंचायत जटवाड़ा के ग्राम खेड़ालग्नपुर की है, जहां एक महिला अपने नवासे को साथ लेकर खेत में चारा काट रही थी. इस दौरान एक सर्प ने दोनों को डस लिया. महिला कमली बैरवा, उम्र 55 वर्ष व नवासा हेमंत बैरवा उम्र 8 वर्ष को परिजनों ने अचेत अवस्था में पहले ग्राम के समीप अडौली में देवस्थान पर लेकर गए जहां उन्हें झाड़ा दिया गया. लेकिन हालात बिगड़ते देख परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों का मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. अगर समय पर इलाज मिलता और परिजनों की ओर से देवस्थान न ले जाकर सीधे अस्पताल लाया जाता तो शायद जहर निकाला जा सकता था.