ETV Bharat / state

अलवर के खेड़ली में सर्पदंश से नानी और नवासे की मौत

अलवर के खेड़ली कस्बे के निकटवर्ती एक गांव में खेत पर चारा लेने गई एक महिला व उसके नवासे को सांप ने डंस लिया. जिसके चलते दोनों की मौत हो गई. महिला खेत पर भैंसों के लिए चारा लेने गई थी.

सर्पदंश से नानी व नवासे की मौत
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 12:02 PM IST

खेरली/अलवर. जिले के खेरली कस्बे के एक गांव में सांप के काटने से एक महिला व उसके नवासे की मौत का मामला सामने आया है. सर्पदंश के बाद गांव के समीप देवस्थान पर पहले झाड़ा लगवाया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान बीच रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.

सर्पदंश से नानी व नवासे की मौत

घटना अलवर के खेड़ली इलाके की ग्राम पंचायत जटवाड़ा के ग्राम खेड़ालग्नपुर की है, जहां एक महिला अपने नवासे को साथ लेकर खेत में चारा काट रही थी. इस दौरान एक सर्प ने दोनों को डस लिया. महिला कमली बैरवा, उम्र 55 वर्ष व नवासा हेमंत बैरवा उम्र 8 वर्ष को परिजनों ने अचेत अवस्था में पहले ग्राम के समीप अडौली में देवस्थान पर लेकर गए जहां उन्हें झाड़ा दिया गया. लेकिन हालात बिगड़ते देख परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों का मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. अगर समय पर इलाज मिलता और परिजनों की ओर से देवस्थान न ले जाकर सीधे अस्पताल लाया जाता तो शायद जहर निकाला जा सकता था.

खेरली/अलवर. जिले के खेरली कस्बे के एक गांव में सांप के काटने से एक महिला व उसके नवासे की मौत का मामला सामने आया है. सर्पदंश के बाद गांव के समीप देवस्थान पर पहले झाड़ा लगवाया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान बीच रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया.

सर्पदंश से नानी व नवासे की मौत

घटना अलवर के खेड़ली इलाके की ग्राम पंचायत जटवाड़ा के ग्राम खेड़ालग्नपुर की है, जहां एक महिला अपने नवासे को साथ लेकर खेत में चारा काट रही थी. इस दौरान एक सर्प ने दोनों को डस लिया. महिला कमली बैरवा, उम्र 55 वर्ष व नवासा हेमंत बैरवा उम्र 8 वर्ष को परिजनों ने अचेत अवस्था में पहले ग्राम के समीप अडौली में देवस्थान पर लेकर गए जहां उन्हें झाड़ा दिया गया. लेकिन हालात बिगड़ते देख परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों का मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. अगर समय पर इलाज मिलता और परिजनों की ओर से देवस्थान न ले जाकर सीधे अस्पताल लाया जाता तो शायद जहर निकाला जा सकता था.

Intro:खेरली. खेत पर चारा काटते समय महिला व उसके 8 बर्षीय नवासे को साँप ने डसा, दोनों की मौत।Body:खेरली. समीपवर्ती ग्राम पंचायत जटवाड़ा के ग्राम खेड़ालग्नपुर में सर्पदंश से नानी व नवासे की मौत।
भैसों के लिए चारा काटने गई थी महिला कमली बैरवा 55 बर्ष, साथ मे ले गई नवासे हेमन्त बैरवा 8 बर्ष को सांप ने डसा।
ग्रामवाले महिला व नवासे को अचेत अवस्था मे पहले ग्राम के समीप अडौली गांव में स्थित देवस्थान पर झाड़ा लगवाने ले गए। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर खेरली राजकीय रैफरल अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया।
मृतको का मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है पोस्टमार्टम की कार्रवाही।Conclusion:खेरली. समीपवर्ती ग्राम पंचायत जटवाड़ा के ग्राम खेड़ालग्नपुर में सर्पदंश से नानी व नवासे की मौत।
भैसों के लिए चारा काटने गई थी महिला कमली बैरवा 55 बर्ष, साथ मे ले गई नवासे हेमन्त बैरवा 8 बर्ष को सांप ने डसा।
ग्रामवाले महिला व नवासे को अचेत अवस्था मे पहले ग्राम के समीप अडौली गांव में स्थित देवस्थान पर झाड़ा लगवाने ले गए। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर खेरली राजकीय रैफरल अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया।
मृतको का मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है पोस्टमार्टम की कार्रवाही।
Last Updated : Jul 4, 2019, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.