अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बन्द बॉडी कैंटरा में जयपुर से दिल्ली परचून का माल भरकर चले चालक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक चालक का शव कैंटरा वाहन में भरे परचून के बीच छिपा दिया. इसके बाद रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ललावंडी में कैंटरा का फ्यूल खत्म हुआ, तो वाहन को लावारिस छोड़ फरार हो गए.
5 व 6 अगस्त के बीच घटित इस घटना की रिपोर्ट शनिवार को रामगढ़ थाना पुलिस ने दर्ज की है. साथ ही हत्यारों की तलाश के लिए जांच अधिकारी कमालदीन के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है. फॉरेंसिक टीम द्वारा गाड़ी की जांच की गई. वाहन मालिक दिल्ली के महेश गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद के अनुसार 5 अगस्त को जयपुर से चले चालक सुभाष की 6 अगस्त को गंतव्य पर माल लेकर नहीं पहुंचने की सूचना मिली. सम्पर्क करने पर मोबाइल बंद मिला. जीपीएस के आधार पर अपने साथी के साथ तलाश करते हुए ललावंडी गांव मुख्य मार्ग पर कैंटरा लावारिस हालत में मिली. चालक गायब था. लेकिन माल सुरक्षित मिलने पर अन्य चालक के द्वारा वाहन को मौके से रवाना कर स्वयं निजी वाहन से दिल्ली चले गए.
रामगढ़ थाना अधिकारी राजपाल चौधरी ने बताया कि 8 अगस्त को हमें सूचना मिली कि हरियाणा, फरीदाबाद से सराय ख्वाजा थाना से जीरो नंबर की एफआईआर आई थी. इसमें मृतक सुभाष अकबरपुर यूपी का रहने वाला था. इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है. वाहन मालिक महेश गुप्ता ने रिपोर्ट में बताया कि दिल्ली में नो एंट्री के कारण फरीदाबाद सराय टोल पर चालक हरेन्द्र बाबू ने गाड़ी खड़ी कर दी.
पढ़ें: शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या, 7 गिरफ्तार
एक तरफ झुकी खड़ी कैंटरा से कुछ देर बाद खून रिसने और बदबू आने पर चालक ने मालिक महेश गुप्ता को सूचना दी. सूचना पर सराय ख्वाजा फरीदाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. यहां बन्द बॉडी कैंटरा में परचून के कार्टन के नीचे दबाकर रखा गया चालक सुभाष चंद्र का शव मिला. वाहन मालिक महेश गुप्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. सुभाष पर किसी नुकीली चीज से करीब पचास वार किए गए थे. उसकी मौत हो गई.