ETV Bharat / state

एटीएम से ठगी के 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा - साइबर ठग अलवर शहर में

अलवर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के पैसे एटीएम से निकालते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.

Cyber thug withdrawing money from ATM in Alwar
एटीएम से ठगी के 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 9:30 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:56 PM IST

एटीएम से 1 लाख 25 हजार रुपए निकालते हुए युवक गिरफ्तार

अलवर. पुलिस ने एटीएम से 1 लाख 25 हजार रुपए निकालते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह ठग भरतपुर से अलवर पैसे निकालने आया था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से उसने पैसे एक बैंक खाते में डलवाए व उन पैसों को निकालने के लिए वो अलवर आया था.

अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम को रविवार को सूचना मिली कि भरतपुर जिले का एक साइबर ठग अलवर शहर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया है. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. अलवर शहर के मंडी मोड़ स्थित एटीएम से एक युवक पैसे निकाल रहा था. इस सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक विपिन उर्फ हैप्पी पुत्र कमल सिंह उम्र 20 साल निवासी गोपालगढ़ भरतपुर है.

पढ़ेंः ऑनलाइन ठगों पर पुलिस की नकेल! एक साल में 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड किए ब्लॉक, इस तरह बचते थे आरोपी

पुलिस पूछताछ में विपिन ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के माध्यम से उसने लोगों से पैसे ठगे थे. उन पैसों को बैंक खाते से निकालने के लिए अलवर आया था. पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 25 हजार रुपए नगद, एक बैग, तीन मोबाइल फोन, दो एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड, एक नया मोबाइल का सिम कार्ड, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी ने कहा कि ठग को अभी न्यायालय में पेश किया जाएगा. उसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. युवक अभी तक कई लोगों को ठग चुका है. उसने बताया कि उसके गांव के साथ के लोग भी यही काम करते हैं. दिनभर लोगों को फोन करके अलग-अलग माध्यमों से ठगी करते हैं.

एटीएम से 1 लाख 25 हजार रुपए निकालते हुए युवक गिरफ्तार

अलवर. पुलिस ने एटीएम से 1 लाख 25 हजार रुपए निकालते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह ठग भरतपुर से अलवर पैसे निकालने आया था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में उसने बताया कि साइबर ठगी के माध्यम से उसने पैसे एक बैंक खाते में डलवाए व उन पैसों को निकालने के लिए वो अलवर आया था.

अलवर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम को रविवार को सूचना मिली कि भरतपुर जिले का एक साइबर ठग अलवर शहर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया है. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. अलवर शहर के मंडी मोड़ स्थित एटीएम से एक युवक पैसे निकाल रहा था. इस सूचना पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक विपिन उर्फ हैप्पी पुत्र कमल सिंह उम्र 20 साल निवासी गोपालगढ़ भरतपुर है.

पढ़ेंः ऑनलाइन ठगों पर पुलिस की नकेल! एक साल में 1 लाख 36 हजार सिम कार्ड किए ब्लॉक, इस तरह बचते थे आरोपी

पुलिस पूछताछ में विपिन ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के माध्यम से उसने लोगों से पैसे ठगे थे. उन पैसों को बैंक खाते से निकालने के लिए अलवर आया था. पुलिस ने इसके पास से 1 लाख 25 हजार रुपए नगद, एक बैग, तीन मोबाइल फोन, दो एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड, एक नया मोबाइल का सिम कार्ड, बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. एसपी ने कहा कि ठग को अभी न्यायालय में पेश किया जाएगा. उसके बाद पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. युवक अभी तक कई लोगों को ठग चुका है. उसने बताया कि उसके गांव के साथ के लोग भी यही काम करते हैं. दिनभर लोगों को फोन करके अलग-अलग माध्यमों से ठगी करते हैं.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.