अलवर. जिले के बानसूर कस्बे में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के बीच एकदिवसीय क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राजस्व विभाग टीम के कप्तान उपखंड अधिकारी राकेश मीणा रहे और पंचायती राज विभाग के कप्तान विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा रहे.
राजस्व विभाग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 134 रन बनाए. वहीं पंचायती राज विभाग टीम मात्र 100 रन ही बना पाई. जिसमें राजस्व विभाग की टीम विजेता रही. वहीं दोनों अधिकारियों के बीच यह क्रिकेट मैच खेला गया, जिसको लेकर कौतूहल का विषय बन गया. लोग बड़ी संख्या में देखने पहुंचे, जिससे कि दोनों टीमों के कर्मचारियों को भी अपने हाथ खोलने का मौका मिला. अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच ऐसे मौके कम देखने को मिलते हैं. खेल में कोई कद ऊंचा या नीचा नहीं माना जाता, सबका बराबर का दायरा होता है.
पढ़ें- जयपुर : हाईकोर्ट में गणतंत्र दिवस समारोह बना ऐतिहासिक, पहली बार महिला जज ने फहराया तिरंगा
वहीं, आयोजक अंजू मीणा ने विजेता टीम के कप्तान उपखंड अधिकारी राकेश मीणा और उपविजेता टीम के कप्तान विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा की टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया. साथ ही सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा सहित ब्लॉक के पटवारी, पीओ, ग्राम सचिव, महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.