ETV Bharat / state

Cow Smuggling in Alwar: कीचड़ में फंसने पर गोवंशों से भरी गाड़ी को छोड़ भागे तस्कर - Rajasthan latest news

अलवर में गो तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. तस्करों की गाड़ी से 4 गोवंश मुक्त करवाए गए (4 cattle free in Alwar).

Cow Smuggling in Alwar, Alwar latest news
अलवर में मुक्त कराए गए गोवंश
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:00 PM IST

अलवर. जिले में बरसात के कारण दिल्ली मुंबई हाईवे पर गौ तस्करों की गाड़ी फंस गई. गाड़ी में बंधी चार गाय को छोड़ गौ तस्कर फरार हो गए. सुबह ग्राम पंचायत सरपंच ने कंट्रोल रूम और रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची और गौवंश को मुक्त करा गोशाला और गाड़ी को थाना लेकर आए.

गौ तस्कर आए दिन गायों की गौ तस्करी कर गोकशी के लिए हरियाणा की ओर बेखौफ ले जाने में कामयाब हो रहे हैं लेकिन 3 दिन लगातार हुई बरसात के चलते गौ तस्करों की गाड़ी दिल्ली मुंबई हाईवे रोड पर चढ़ाने के लिए सिरमौर के नजदीक कीचड़ में फंस गई. इसमें गौ तस्कर गाड़ी को निकालने में नाकामयाब होता देख गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर रात में फरार हो गए (4 cattle free in Alwar).

यह भी पढ़ें. women attacked in Dholpur: विवाद में महिलाओं पर लाठियों से जानलेवा हमला, 4 गंभीर घायल

ग्राम पंचायत चिड़वाई सरपंच सुरेश जाटव ने बताया कि मुझे सुबह खेत में सिंचाई कर रहे किसान ने सूचना दी की गायों से भरी पिकअप गाड़ी दिल्ली मुंबई हाईवे के कट के समीप कीचड़ में फंसी खड़ी है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दें बुलाया और दो बंजार गोवंश बुरी तरह रस्सी से बांध रखे थे, जिनको अगर तुरंत नहीं खोलते तो उनकी मौत भी हो सकती थी. इसलिए हमने पहले उनको खोला और कंट्रोल रूम और रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने रस्सियों से बुरी तरह बंधी 4 गायों को मुक्त करा गौशाला भिजवाया. पुलिस ने पिकअप गाड़ी न.RJ02GC0355 को जब्त कर लिया.

अलवर. जिले में बरसात के कारण दिल्ली मुंबई हाईवे पर गौ तस्करों की गाड़ी फंस गई. गाड़ी में बंधी चार गाय को छोड़ गौ तस्कर फरार हो गए. सुबह ग्राम पंचायत सरपंच ने कंट्रोल रूम और रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची और गौवंश को मुक्त करा गोशाला और गाड़ी को थाना लेकर आए.

गौ तस्कर आए दिन गायों की गौ तस्करी कर गोकशी के लिए हरियाणा की ओर बेखौफ ले जाने में कामयाब हो रहे हैं लेकिन 3 दिन लगातार हुई बरसात के चलते गौ तस्करों की गाड़ी दिल्ली मुंबई हाईवे रोड पर चढ़ाने के लिए सिरमौर के नजदीक कीचड़ में फंस गई. इसमें गौ तस्कर गाड़ी को निकालने में नाकामयाब होता देख गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर रात में फरार हो गए (4 cattle free in Alwar).

यह भी पढ़ें. women attacked in Dholpur: विवाद में महिलाओं पर लाठियों से जानलेवा हमला, 4 गंभीर घायल

ग्राम पंचायत चिड़वाई सरपंच सुरेश जाटव ने बताया कि मुझे सुबह खेत में सिंचाई कर रहे किसान ने सूचना दी की गायों से भरी पिकअप गाड़ी दिल्ली मुंबई हाईवे के कट के समीप कीचड़ में फंसी खड़ी है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को सूचना दें बुलाया और दो बंजार गोवंश बुरी तरह रस्सी से बांध रखे थे, जिनको अगर तुरंत नहीं खोलते तो उनकी मौत भी हो सकती थी. इसलिए हमने पहले उनको खोला और कंट्रोल रूम और रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने रस्सियों से बुरी तरह बंधी 4 गायों को मुक्त करा गौशाला भिजवाया. पुलिस ने पिकअप गाड़ी न.RJ02GC0355 को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.