ETV Bharat / state

Cow smuggling in Alwar: बानसूर पुलिस की बड़ी कार्रवाई गोवंश से भरे ट्रक को पकड़ा, गौतस्कर फरार - 26 cows freed in Bansur accused absconding

अलवर (Cow smuggling in Alwar) जिले के बानसूर में पुलिस ने 26 गोवंश को मुक्त कराने में सफलवता प्राप्त की है, लेकिन गौ तस्कर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने गोवंश को बानसूर श्री गिरिधर गौशाला में छोड़ा है.

alwar latest news, Rajasthan Hindi News
बानसूर में गोवंश से भरा ट्रक
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:06 PM IST

बानसूर (अलवर). सर्दी के मौसम में गौतस्कर सक्रिय हो गए. बानसूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया, लेकिन गौ तस्कर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. बानसूर थाना (Cow smuggling in Alwar) क्षेत्र के नीमूचाना के पास कुंडली की नदी में पुलिस ने मंगलवार देर रात को नाकाबंदी कर गायों की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक में 27 गोवंश थी. पुलिस को एक गोवंश मृतक मिली.

गौतस्कर नाकाबंदी के दौरान कंटेनर ट्रक छोड़कर हुए फरार हो गए.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष चैंकिग के दौरान एएसआई जगदीश प्रसाद ने कार्रवाई को दिया अंजाम.पुलिस ने गोवंश को छुड़वाकर गौशाला के लिए भेज दिया.

पढ़ें- अलवर: किशनगढ़बास में गौतस्करी करते 2 गौतस्कर गिरफ्तार, गोवंश करवाए मुक्त

बता दें बानसूर थाना क्षेत्र के गांव निमूचाना के पास स्थित कुंडली की नदी में गोवंश से भरे ट्रक कच्चे रास्ते से ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस में नाकाबंदी कर गोवंश से भरे ट्रक को रोका लेकिन उससे पहले ही गौ तस्कर ट्रक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर 26 गोवंश को बानसूर श्री गिरिधर गौशाला में छोड़ा है. पुलिस के अनुसार ट्रक से शराब की बोतल भी बरामद की गई है. पुलिस मामले की जांच में करने मे जुटी हुई है.

बानसूर (अलवर). सर्दी के मौसम में गौतस्कर सक्रिय हो गए. बानसूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे ट्रक को नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया, लेकिन गौ तस्कर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. बानसूर थाना (Cow smuggling in Alwar) क्षेत्र के नीमूचाना के पास कुंडली की नदी में पुलिस ने मंगलवार देर रात को नाकाबंदी कर गायों की तस्करी कर ले जा रहे ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक में 27 गोवंश थी. पुलिस को एक गोवंश मृतक मिली.

गौतस्कर नाकाबंदी के दौरान कंटेनर ट्रक छोड़कर हुए फरार हो गए.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष चैंकिग के दौरान एएसआई जगदीश प्रसाद ने कार्रवाई को दिया अंजाम.पुलिस ने गोवंश को छुड़वाकर गौशाला के लिए भेज दिया.

पढ़ें- अलवर: किशनगढ़बास में गौतस्करी करते 2 गौतस्कर गिरफ्तार, गोवंश करवाए मुक्त

बता दें बानसूर थाना क्षेत्र के गांव निमूचाना के पास स्थित कुंडली की नदी में गोवंश से भरे ट्रक कच्चे रास्ते से ले जाया जा रहा था. वहीं पुलिस में नाकाबंदी कर गोवंश से भरे ट्रक को रोका लेकिन उससे पहले ही गौ तस्कर ट्रक को छोड़कर जंगल की ओर भाग गए. पुलिस ने गोवंश से भरे ट्रक को जब्त कर 26 गोवंश को बानसूर श्री गिरिधर गौशाला में छोड़ा है. पुलिस के अनुसार ट्रक से शराब की बोतल भी बरामद की गई है. पुलिस मामले की जांच में करने मे जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.