ETV Bharat / state

अलवर में फिर हुआ भीड़तंत्र हावी, गौतस्करों को पीटा

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 2:42 PM IST

अलवर जिले में एक बार फिर से गौतस्करों की भीड़तंत्र द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. सोमवार को भीड़ ने गौ-तस्करों की पिटाई कर दी. पुलिस ने गौ-तस्करों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार जारी है.

गौ-तस्करों को  भीड़ ने पीटा,  Cow smugglers beat up by mob
गौ-तस्करों को भीड़ ने पीटा

अलवर. जिले में मॉब लिंचिंग और गौतस्करी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नयना गांव में लोगों को गौ तस्करी की सूचना मिली. इस पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और गौ-तस्करों को घेर कर पीटने लगे. इसी दौरान गौ-तस्कर लोगों के चंगुल से बचकर भागने लगे.

गौ-तस्करों को भीड़ ने पीटा

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास गौ-तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक मंदिर में जा घुसी. इस घटना में 4 गोवंश की मौत हो गई. जबकि तीन गोवंश जिंदा है. इसमें दो गौ तस्कर भी घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- जोधपुर के बालेसर में कैबिनेट मंत्री की एस्कॉर्टिंग में पुलिस की जीप पलटी, 2 पुलिसकर्मियों को आई मामूली चोटें

थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि गोकशी के लिए गोविंदगढ़ से सीकरी होते हुए हरियाणा की तरफ जा रहे तस्करों की सूचना लोगों को मिली. जिसपर लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान गौ-तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार में घुस गई. घटना के बाद से लगातार क्षेत्र में तनाव का माहौल है. लोगों का आरोप है कि गौ-तस्कर खुलेआम तस्करी करते हैं और लोगों पर हमला करते हैं.

इसमें भरतपुर के सीकरी निवासी शकील और नूह मेवात निवासी जहीर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद गौ तस्करों को गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं, गोवंश को पास की गौशाला में ले जाया गया है. गौ तस्करों के परिजनों का कहा है कि उनके साथ मारपीट हुई है. यह लोग गाय पालने के लिए लेकर जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि फर्जी रवन्ने से गौ तस्कर तस्करी करते हैं. इस घटना में भी तस्करों के पास मौके पर कोई प्रबंध नहीं मिला है.

अलवर. जिले में मॉब लिंचिंग और गौतस्करी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को अलवर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नयना गांव में लोगों को गौ तस्करी की सूचना मिली. इस पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और गौ-तस्करों को घेर कर पीटने लगे. इसी दौरान गौ-तस्कर लोगों के चंगुल से बचकर भागने लगे.

गौ-तस्करों को भीड़ ने पीटा

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास गौ-तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक मंदिर में जा घुसी. इस घटना में 4 गोवंश की मौत हो गई. जबकि तीन गोवंश जिंदा है. इसमें दो गौ तस्कर भी घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- जोधपुर के बालेसर में कैबिनेट मंत्री की एस्कॉर्टिंग में पुलिस की जीप पलटी, 2 पुलिसकर्मियों को आई मामूली चोटें

थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि गोकशी के लिए गोविंदगढ़ से सीकरी होते हुए हरियाणा की तरफ जा रहे तस्करों की सूचना लोगों को मिली. जिसपर लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान गौ-तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार में घुस गई. घटना के बाद से लगातार क्षेत्र में तनाव का माहौल है. लोगों का आरोप है कि गौ-तस्कर खुलेआम तस्करी करते हैं और लोगों पर हमला करते हैं.

इसमें भरतपुर के सीकरी निवासी शकील और नूह मेवात निवासी जहीर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने खासी मशक्कत के बाद गौ तस्करों को गाड़ी से बाहर निकाला. वहीं, गोवंश को पास की गौशाला में ले जाया गया है. गौ तस्करों के परिजनों का कहा है कि उनके साथ मारपीट हुई है. यह लोग गाय पालने के लिए लेकर जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि फर्जी रवन्ने से गौ तस्कर तस्करी करते हैं. इस घटना में भी तस्करों के पास मौके पर कोई प्रबंध नहीं मिला है.

Last Updated : Feb 17, 2020, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.