मुण्डावर (अलवर). कोरोना काल में देशव्यापी लॉकडाउन में पूरा देश रुक गया. उद्योग, व्यापार, निर्माण कार्य हर चीज पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस भी सख्ती से लॉकडाउन की पालना में जुटी हुई है, लेकिन के इतर लॉकडाउन के दौरान भी मुण्डावर में थाना परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है.
ये पढ़ेंः कोरोना से जंग: बानसूर में गरीब और जरूरतमंदों को बांटे जा रहे खाने के पैकेट
पुलिस एक ओर जहां सभी को घरों के भीतर रखने में का भरसक प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को नहीं रुकवा रही थी. यहां तक कि इसको लेकर थानाधिकारी निरंजनपाल सिंह का कहना है कि इस निर्माण कार्य को चालू रखने की अनुमति उन्होंने दी है.
ये पढ़ेंः लॉकडाउन: अवैध शराब बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, 70 लीटर देसी शराब जब्त
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य बंद है, साथ ही जहां भी लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य चालू था वहां पुलिस प्रशासन ने मोके पर जाकर बंद करवा दिया. ऐसी स्थिति में थाना परिसर में चल रहा निर्माण कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है.