अलवर. नगर परिषद अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी नगर पालिका में सभापति के बाद 27 नवंबर को उपसभापति का चुनाव हुआ. जिसमें भिवाड़ी और थानागाजी में कांग्रेस का उपसभापति बना है. साथ ही अलवर में भाजपा के प्रत्याशी घनश्याम गुर्जर उप सभापति चुने गए.
घनश्याम गुर्जर को 36 वोट मिले. जबकि, कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम यादव को 29 वोट मिले है. इस तरह से भिवाड़ी की बात करें तो भिवाड़ी में कांग्रेस के बलजीत दायमा उप सभापति चुने गए हैं. बलजीत दायमा को 42 वोट मिले है. जबकि, भाजपा के सुबह सिंह को 18 वोट मिले हैं.
पढ़ेंः Exclusive: उदयपुर में बीजेपी ने 'पारस' को बनाया उप महापौर पद का प्रत्याशी
बलजीत दायमा भिवाड़ी नगर परिषद में दूसरी बार उपसभापति चुने गए हैं. थानागाजी की बात करें तो थानागाजी नगरपालिका में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री शर्मा निर्विरोध उपसभापति चुनी गई. अलवर में उपसभापति के पद पर भाजपा के घनश्याम गुर्जर की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता ढोल नगाड़े पर डांस करते हुए नजर आए.
वहीं, कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर चीज का जश्न मना भी जनाया. घनश्याम गुर्जर ने कहा कि सभापति भाजपा का नहीं बना इसका सभी को दुख है. पार्टी अपने स्तर पर कमी तलाश कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन उपसभापति के तौर पर भाजपा को चुना गया है. ऐसे में सभी पार्षदों के कार्य कराए जाएंगे और शहर के विकास पर ध्यान दिया जाएगा.