अलवर. देश में पर्यावरण के बिगड़ते हालात को देखते हुए अलवर में तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उसके बाद उन्होने पर्यावरण की एक रिपोर्ट का विमोचन भी किया.
कार्यक्रम आयोजक और सेंटर ऑफ साइंस एंड एनवायरमेंट की डीजी सुनीता नारायण ने कहा, कि पर्यावरण देश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. भारत विकासशील देश है और यहां के बिगड़ते हालात को संभालना जरूरी है. आज हम वातावरण में सांस नहीं ले पा रहे हैं. जब बारिश होती है तो बाढ़ जैसे हालात हो जाते हैं या पूरे देश में साल भर सूखे की स्थिति बनी रहती है. लगातार पानी का स्तर नीचे जा रहा है. शहरों में कचरे के ढेर लगे हुए हैं.
पढ़ें. कोटा: यातायात नियमों का पालन करने के लिए पुलिस ने गांधीवादी तरीके से की समझाइश
ऐसे में कुछ औद्योगिक इकाइयों को बंद करने और दिल्ली में वाहनों पर रोक लगने से पर्यावरण में सुधार नहीं होगा. उसके लिए देश के सभी लोगों को मिलकर सोच-विचार करना होगा. हर व्यक्ति को पानी बचाना होगा और अपने पर्यावरण को अशुद्ध होने से रोकना होगा. उन्होंने कहा, कि निमली में शुरू हुई कांफ्रेंस में देश भर से 70 पत्रकार हिस्सा ले रहे हैं. 3 दिनों तक कचरा निस्तारण, सोलर एनर्जी, पानी, नदी, तालाब और पर्यावरण सहित इससे जुड़े हुए सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.