रामगढ़ (अलवर). कलेक्टर ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे, वहां कोरोना संक्रमण को रोकने की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, यहां सीएचसी की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने रेड अलर्ट पखवाड़े की पालना कड़ाई से कराने के आदेश दिए और लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
इस दौरान कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. अलवर जिला कलेक्टर ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से वैक्सीनेशन के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने रामगढ़ इलाके में रेड अलर्ट जन जागरण पखवाड़े की पालना कड़ाई से कराने के आदेश दिए और कहा कि लोगों की आवाजाही पर निगरानी रखें और कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें- सरकारी वेंटिलेटर किराए पर देने के मामले में कांग्रेसी नेताओं के बयान विरोधाभासी, BJP ने किया ये कटाक्ष
इस मौके पर रामगढ़ की विधायक सफिया खान, रामगढ़ के उपखंड अधिकारी कैलाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, तहसीलदार सहित अनेक अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.