ETV Bharat / state

भाजपा को जानने सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल आएगा राजस्थान, जानिए पूरा कार्यक्रम - BJP STATE PRESIDENT

मदन राठौड़ बोले- भाजपा को जानने सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल मंगलवार से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर. सत्ता-संगठन के काम का करेगा अध्ययन

BJP State President
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2024, 9:09 PM IST

जयपुर: भाजपा को जानने के लिए सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल मंगलवार से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेगा. सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के सत्ता और संगठन के तालमेल का अध्ययन करेगा. 19 से 21 नवंबर तक यह प्रतिनिधिमंडल पार्टी पदाधिकारियों और सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक से मुलाकात करेगा. इतना ही नहीं, यह प्रतिनिधिमंडल गुलाबी नगरी जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर का भी भ्रमण करेगा.

पार्टी की रीति और नीति को समझेगा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझने के लिए अब विदेशों की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी भारत पहुंच रहे हैं. 'भाजपा को जानो' पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजधानी जयपुर पहुंच रहा है.

मदन राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा. राठौड़ ने बताया कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ पार्टी के पदाधिकारी सहित करीब 20 लोग जयपुर आएंगे. यहां यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा की कार्य प्रणाली को भी समझेगा.

पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- बांटने का काम कांग्रेस ने किया, गांधी ने नेहरू के लिए देश को तोड़ा

इस दौरान हमारी संगठनात्मक व्यवस्था और सरकारी योजनाओं को संगठन द्वारा आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल हैं. चार संसद सदस्यों सहित अन्य लोगों के साथ इसका नेतृत्व वरिष्ठ संचार और सूचना राज्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं.

जयपुर: भाजपा को जानने के लिए सिंगापुर से प्रतिनिधिमंडल मंगलवार से 3 दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहेगा. सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के सत्ता और संगठन के तालमेल का अध्ययन करेगा. 19 से 21 नवंबर तक यह प्रतिनिधिमंडल पार्टी पदाधिकारियों और सरकार के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक से मुलाकात करेगा. इतना ही नहीं, यह प्रतिनिधिमंडल गुलाबी नगरी जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर का भी भ्रमण करेगा.

पार्टी की रीति और नीति को समझेगा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीति पार्टी भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति को समझने के लिए अब विदेशों की राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि भी भारत पहुंच रहे हैं. 'भाजपा को जानो' पहल की निरंतरता में सिंगापुर की सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजधानी जयपुर पहुंच रहा है.

मदन राठौड़ ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

यह प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में तीन दिन तक सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ जनता के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का अध्ययन करेगा. राठौड़ ने बताया कि सिंगापुर सरकार के मंत्री, सत्तारूढ पार्टी के पदाधिकारी सहित करीब 20 लोग जयपुर आएंगे. यहां यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा की कार्य प्रणाली को भी समझेगा.

पढ़ें : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- बांटने का काम कांग्रेस ने किया, गांधी ने नेहरू के लिए देश को तोड़ा

इस दौरान हमारी संगठनात्मक व्यवस्था और सरकारी योजनाओं को संगठन द्वारा आमजन तक पहुंचाने की व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस प्रतिनिधिमंडल में तीन मंत्री शामिल हैं. चार संसद सदस्यों सहित अन्य लोगों के साथ इसका नेतृत्व वरिष्ठ संचार और सूचना राज्य मंत्री और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. जेनिल पुथुचेरी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.