ETV Bharat / state

सीओ साउथ दीपक कुमार पहुंचे मुबारिकपुर, कर्फ्यू का लिया जायजा - सीओ साउथ दिपक कुमार

अलवर में रामगढ़ के मुबारिकपुर के रसवाड़ा रोड पर एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद सीओ साउथ दीपक कुमार ने क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नियम कानूनों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए.

मुबारिकपुर में कर्फ्यू,  alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  curfew area in alwar,  रामगढ़ में कोरोना पॉजिटिव, मुबारीकपुर में कोरोना पॉजिटिव
मुबारिकपुर में कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 14, 2020, 1:10 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर में सीओ साउथ दीपक कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ छविल कुमार, नोगावा थाना अधिकारी मोहन सिंह, रामगढ़ बीसीएमएचओ केके मीणा से आवश्यक जानकारी ली.

सीओ साउथ दिपक कुमार पहुंचे मुबारिकपुर

बीसीएमएचओ केके मीणा ने बताया कि मुबारिकपुर के रसवाड़ा रोड पर एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिली है. इसके लिए मेडिकल टीम वहां पर जायजा लेने पहुंची. वहीं प्रशासन की तरफ से 1 किलोमीटर के एरिया में पूर्ण रूप से कर्फ्यू रहेगा. कोई भी व्यक्ति आने-जाने के लिए पाबंद है. उसके अलावा 3 किलोमीटर बफर जोन के क्षेत्र में गांवों को बांटा गया है.

पढ़ेंः विशेष: MSME के लिए राहत पैकेज की घोषणा, एक्सपर्ट से जानें- कैसे मजबूत होंगे छोटे उद्योग-धंधे?

इन दोनों में मेडिकल टीम सर्वे का कार्य कर रही है, वहीं कंटेनमेंट जोन के 1 किलोमीटर के एरिया में 23 टीमें सर्वे का काम कर रही है और इसके अलावा बफर जोन में 8 टीमें सर्वे का कार्य कर रही है. इन सभी में पॉजिटिव केसों की तलाश की जा रही है. वहीं मरीज के संपर्क में आए, खासतौर पर परिवार जनों की सैंपलिंग ले रही है.

जिसमें अब तक कुल 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनको जांच के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही जैसे ही टेस्ट किट उपलब्ध होगी, सभी की सैंपलिंग करके जयपुर जांच के लिए भिजवा दी जाएगी.

बता दें कि 1 किलोमीटर के कर्फ्यू एरिया में रूप पास मोड, मुबारिकपुर तिराया, रसवाड़ा रोड मुबारीकपुर गुरुद्वारे के पास, रसवाड़ा रोड मेजर की ढाणी, वहीं 3 किलोमीटर के बंपर चौहान में बिजली घर चौराहा, रूपबास, कुम्हार की ढाणी में पूर्ण रूप से शक्ति से सभी नियम कानूनों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर में सीओ साउथ दीपक कुमार पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का जायजा लिया. इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ छविल कुमार, नोगावा थाना अधिकारी मोहन सिंह, रामगढ़ बीसीएमएचओ केके मीणा से आवश्यक जानकारी ली.

सीओ साउथ दिपक कुमार पहुंचे मुबारिकपुर

बीसीएमएचओ केके मीणा ने बताया कि मुबारिकपुर के रसवाड़ा रोड पर एक कोरोना पॉजिटिव महिला मिली है. इसके लिए मेडिकल टीम वहां पर जायजा लेने पहुंची. वहीं प्रशासन की तरफ से 1 किलोमीटर के एरिया में पूर्ण रूप से कर्फ्यू रहेगा. कोई भी व्यक्ति आने-जाने के लिए पाबंद है. उसके अलावा 3 किलोमीटर बफर जोन के क्षेत्र में गांवों को बांटा गया है.

पढ़ेंः विशेष: MSME के लिए राहत पैकेज की घोषणा, एक्सपर्ट से जानें- कैसे मजबूत होंगे छोटे उद्योग-धंधे?

इन दोनों में मेडिकल टीम सर्वे का कार्य कर रही है, वहीं कंटेनमेंट जोन के 1 किलोमीटर के एरिया में 23 टीमें सर्वे का काम कर रही है और इसके अलावा बफर जोन में 8 टीमें सर्वे का कार्य कर रही है. इन सभी में पॉजिटिव केसों की तलाश की जा रही है. वहीं मरीज के संपर्क में आए, खासतौर पर परिवार जनों की सैंपलिंग ले रही है.

जिसमें अब तक कुल 50 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनको जांच के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही जैसे ही टेस्ट किट उपलब्ध होगी, सभी की सैंपलिंग करके जयपुर जांच के लिए भिजवा दी जाएगी.

बता दें कि 1 किलोमीटर के कर्फ्यू एरिया में रूप पास मोड, मुबारिकपुर तिराया, रसवाड़ा रोड मुबारीकपुर गुरुद्वारे के पास, रसवाड़ा रोड मेजर की ढाणी, वहीं 3 किलोमीटर के बंपर चौहान में बिजली घर चौराहा, रूपबास, कुम्हार की ढाणी में पूर्ण रूप से शक्ति से सभी नियम कानूनों की पालना करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.