ETV Bharat / state

'CISF गद्दारों और आतंकवादियों को जवाब देने में सक्षम' - rajasthan

अलवर के बहरोड़ क्षेत्र में स्थित रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को CISF का बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह मनाया गया जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने पीटी परेड, मार्शल आर्टस, वीआईपी सिक्योरिटी आदि कौशल दिखाते हुए खुद को साबित किया.

cisf का दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 6:19 PM IST

बहरोड़/अलवर. जिले के बहरोड़ उपखंड के अनंतपुरा गावं इलाके में स्थित महाराणा प्रताप रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को 7 वां बेच आरक्षक ट्रेडसमैन बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने परेड के दौरान राष्ट्र ध्वज को सलामी दी.

cisf का दीक्षांत समारोह

कार्यक्रम में आरक्षकों के द्वारा अलग अलग हेतरंगेज कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. धूमधाम से इस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे CISF प्रांगण को अलग अलग रंगों से सजाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CISF के दिल्ली मुख्यालय के महानिरीक्षक जगवीर सिंह रहे. CISF ट्रेनिंग में पास आउट हुए जवानों को देश और CISF बटालियन के प्रति वफादार व इमानदार रहते हुए देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही. मुख्य अतिथि ने CISF के ट्रेनिंग पास आउट जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की .

इस अवसर पर जवानों ने पीटी परेड और मार्शल आर्ट्स किया. दिखाया गया कि किस प्रकार से जवान पॉलिटीशियन और VIP सिक्योरिटी में भी किसी बटालियन से कम नहीं है. यह कार्यक्रम एक डेमो के रूप में दिखाया गया कि आतंकवादियों से घिरे VIP को किस प्रकार CISF के जवान बचाकर सही सलामत ला सकते हैं.

महानिरीक्षक जगवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि CISF बटालियन एक मजबूत बटालियन है जो किसी भी हालात में देश के दुश्मनों और आतंकवादियों से निपटने में सक्षम है. हम इन जवानों को ट्रेनिंग के दौरान ही इतना मजबूत कर देते हैं की यह जवान किसी भी परिस्थिति में अपना साहस कम नही करते है. साथ ही जवानों को हर प्रकार की मुसीबत से निपटने के तरीके ट्रेनिंग के दौरान बताए जाते हैं. CISF गद्दारों और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सदैव आगे रही है.

बहरोड़/अलवर. जिले के बहरोड़ उपखंड के अनंतपुरा गावं इलाके में स्थित महाराणा प्रताप रीजनल ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को 7 वां बेच आरक्षक ट्रेडसमैन बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह मनाया गया. इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने परेड के दौरान राष्ट्र ध्वज को सलामी दी.

cisf का दीक्षांत समारोह

कार्यक्रम में आरक्षकों के द्वारा अलग अलग हेतरंगेज कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. धूमधाम से इस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे CISF प्रांगण को अलग अलग रंगों से सजाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CISF के दिल्ली मुख्यालय के महानिरीक्षक जगवीर सिंह रहे. CISF ट्रेनिंग में पास आउट हुए जवानों को देश और CISF बटालियन के प्रति वफादार व इमानदार रहते हुए देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही. मुख्य अतिथि ने CISF के ट्रेनिंग पास आउट जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की .

इस अवसर पर जवानों ने पीटी परेड और मार्शल आर्ट्स किया. दिखाया गया कि किस प्रकार से जवान पॉलिटीशियन और VIP सिक्योरिटी में भी किसी बटालियन से कम नहीं है. यह कार्यक्रम एक डेमो के रूप में दिखाया गया कि आतंकवादियों से घिरे VIP को किस प्रकार CISF के जवान बचाकर सही सलामत ला सकते हैं.

महानिरीक्षक जगवीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि CISF बटालियन एक मजबूत बटालियन है जो किसी भी हालात में देश के दुश्मनों और आतंकवादियों से निपटने में सक्षम है. हम इन जवानों को ट्रेनिंग के दौरान ही इतना मजबूत कर देते हैं की यह जवान किसी भी परिस्थिति में अपना साहस कम नही करते है. साथ ही जवानों को हर प्रकार की मुसीबत से निपटने के तरीके ट्रेनिंग के दौरान बताए जाते हैं. CISF गद्दारों और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सदैव आगे रही है.

Intro:Body:बहरोड उपखंड के अनंतपुरा गावँ स्थित महाराणा प्रताप रीजनल ट्रेनिंग सेंटर  में आज 7 वां बेच आरक्षक ट्रेडसमैन बुनियादी प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह मनाया गया । इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने परेड के दौरान राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई । कार्यक्रम में आरक्षकों के द्वारा अलग अलग हेतरंगेज कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । इस दौरान बड़ी ही धूमधाम से इस समारोह का आयोजन किया गया ।  इस दौरान पूरे CISF प्रांगण को अलग अलग रंगों से सजाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CISF के दिल्ली मुख्यालय के महानिरीक्षक जगवीर सिंह जी रहे । CISF ट्रेनिंग में पास आउट हुए जवानों को देश एवं CISF बटालियन के प्रति वफादार एवं इमानदार रहते हुए देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहने की बात कही ।  मुख्य अतिथि महोदय ने  CISF के ट्रेनिंग पास आउट जवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की । ईस दौरान CISF के जवानों ने पीटी परेड एवं मार्शल आर्ट्स ,जवानों के द्वारा नेताओं की सिक्योरिटी जैसे कार्यक्रम दिखाए गए ।  जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार से CISF सेंटर के जवान पॉलिटीशियन एवं VIP सिक्योरिटी में भी किसी बटालियन से कम नहीं यह कार्यक्रम एक डेमो के रूप में दिखाया गया कि आतंकवादियों से गिरे VIP को किस प्रकार CISF के जवान बचाकर सही सलामत ला सकते हैं वही महानिरीक्षक जगवीर सिंह जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि CISF बटालियन एक मजबूत बटालियन है जो किसी भी हालात में देश के दुश्मनों एवं आतंकवादियों से निपटने में सक्षम है महानिरीक्षक जगवीर सिंह जी ने बताया कि हम इन जवानों को ट्रेनिंग के दौरान ही इतना मजबूत कर देते हैं की यह जवान किसी भी परिस्थिति में अपना साहस कम नही करते है।  साथ ही जवानों को हर प्रकार की मुसीबत से निपटने के नुक्से ट्रेनिंग के दौरान बताए जाते हैं देश में चोरी छुपे खुश रहे आतंकवादी भी ट्रेंड होकर आते हैं उन्हें भी उनके कमांडर द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन हमारे जवानों को आतंकवादियों से बेहतर एवं टेक्नोलॉजी से भरी ट्रेनिंग देखकर ही उन्हें भेजते हैं जो देश में आंतरिक माहौल हो या फिर घुसपैठ एवं आतंकवादी घटनाएं CISF हर गद्दारों एवं आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सदैव आगे रही है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.