रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र के नाडका में विस्फोटक पदार्थ का गोदाम बनाया जा रहा है. जिसका विरोध ग्रामीण कर रहे है. ऐसे में शुक्रवार को विरोधियों पर लाठी फर्सी से हमला हुआ.
जहां रामगढ़ थाना अंतर्गत नाडका गांव में मेवखेड़ा मार्ग पर एक निजी कंपनी के मालिक इल्यास खां की ओर से विस्फोटक सामग्री का गोदाम बनाया जा रहा है. इस गोदाम के विरोध में नाडका के ग्रामीणों की ओर से जिला कलेक्टर रामगढ़ एसडीएम और पुलिस प्रशासन को पूर्व में कई बार विरोध दर्ज कराकर विस्फोटक सामग्री का गोदाम बनाने से रोकने के लिए आग्रह किया है.
अभी हाल ही में पूर्व गोदाम बनाने के लिए नियम खुदाई का कार्य शुरू होने पर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की ओर से विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया. उसके बावजूद भी आज फिर निजी कंपनी के मालिक इलियास खान की ओर से गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार और अपने समर्थकों के सहयोग से निर्माण कार्य शुरू कराना चाहा.
इधर इसी दौरान गांव का अहमद अली अपने कुएं पर खेतों में सिंचाई के लिए पानी लगाने गया, तो पहले से घात लगाए बैठे इलियास के रिश्तेदार और समर्थकों ने फर्सी और लाठी-डंडों से अहमद अली पर वार कर गंभीर घायल कर दिया. अहमद अली की ओर से शोर मचाए जाने पर उसके परिजन लाठी-डंडे लेकर जैसे ही पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग गए.
इस बारे में अहमद अली की ओर से रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. जिसमें कंपनी के मालिक पर आरोप लगाया है कि इलियास के समर्थकों ने स्पष्ट कहा है कि गोदाम तो यही बनकर रहेगा, चाहे हमें बॉर्डर पर ही क्यों ना रहना पड़े.