मुण्डावर (अलवर). मुण्डावर स्थित पंचायत समिति सभागार में श्रम विभाग अलवर के तत्वावधान में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 56 लोगों का पेंशन योजना में नाम जोड़ा गया.
इस शिविर में विभिन्न असंगठित क्षेत्र से जुड़े करीब चार सौ से भी अधिक श्रमिकों और लघु व्यापारियों ने भाग लिया. बैठक में श्रम निरीक्षक राकेश चौधरी ने उपस्थित श्रमिकों को पेंशन लाभ के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि इस पेंशन स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच और आय 15 हजार रुपये मासिक से कम होनी चाहिए.
पढ़ेंः गुलाबी नगरी में छोटी चौपड़ को गोल किए जाने का विरोध, दोबारा चौकोर करने की उठी मांग
इसके अलावा लाभार्थी ईएसआई और पीएफ का सदस्य भी नहीं होना चाहिए. योजना में पंजीकरण हेतु पात्र श्रमिक आधार कार्ड और बैंक खाते की पास बुक लेकर नजदीकी सीएससी सेटर पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकता है. श्रमिक को अपनी आयु के अनुसार प्रति माह अंशदान देना होगा, जिसके बदले में उससे 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों और दुकानदारों के लिए यह योजना चलाकर पेंशन पाने का अत्यंत सरल समाधान प्रस्तुत किया है. साथ ही कहा कि आशा वर्करों, महिला एवं बाल विकास अधिकारी के अधीन आंगनवाड़ी वर्कर, मनरेगा श्रमिक, दुकानदारों और श्रमिकों आदि पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पढ़ेंः जयपुर : कश्मीरी युवक की मौत, आपसी झगड़े में हुआ था घायल
इस दौरान श्रम निरीक्षक राकेश चौधरी, जिला प्रबंधक चंद्रमोहन शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी शिवनारायण, मुंशीराम, चित्रपाल चौधरी, पुष्पेंद्र मीना, इंद्रजीत यादव, हेमराज, रमेश चौधरी सहित ई मित्र संचालक, श्रम विभाग के कार्मिक और ग्रामीण मौजूद रहे.