बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 8 पर सवारियों से भरी एसी स्लीपर कोच बस पलट गई. बस पलटने से 12 से अधिक सवारियों को चोटें आईं. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
वहीं, घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई. आशंका जाहिर की जा रही है कि बस चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया.
पढ़ेंः अलवर: निकाय चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी, भाजपा ने जारी किया आवेदन पत्र
बता दें कि यह दिल्ली-जयपुर हाईवे 8 पर बहरोड़ के शेरपुर के पास की घटना है. इस दौरान हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.