बहरोड़ (अलवर). सर्दी का मौसम शुरु होते ही इलाके में चोरियों के मामले सामने आने लगे हैं. गुरुवार देर रात चोरों ने शाहजहांपुर कस्बे के मुख्य बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. देर रात अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में 10 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी और माल पार कर दिया.
मामले की सूचना लगते ही दुकानदार और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे. व्यापारियों ने बताया कि रात को दुकान बढ़ाकर अपने घर चले गए थे. देर रात उन्हें चोरी की जानकारी मिली. उन्होंने आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले. साथ ही दुकान के अंदर से माल सहित नकदी गायब मिली. एक साथ 10 दुकानों के ताले एक रात में टूटने से व्यापारियों ने हड़कंप मच गया. व्यापारी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे.
ये पढ़ें: महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने एडिशनल SP पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, केस दर्ज
मामले की सूचना पर पुलिस के द्वारा कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है. लेकिन किसी भी दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे ऑन नहीं कर रखे थे. ऐसे में पुलिस के लिए चोरों को पकड़ने के लिए खासी मसक्कत करनी पड़ रही है. बता दें कि कस्बा हाइवे पर बसा होने और क्षेत्र हरियाणा से लगा होने के कारण ही बदमाश वारदातों को अंजाम देते है. अब पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.