अलवर. प्रदेश में निकाय चुनाव की हलचल तेज हो चुकी है. अलवर में भिवाड़ी, अलवर और थानागाजी में चुनाव होने है. इस बार चुनाव जीतना और बोर्ड बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है. इसलिए प्रदेश भर में पूरी सावधानी बरती जा रही है.इस समय कांग्रेस की प्रदेश में सरकार है.
वहीं निकाय चुनाव के लिए लॉटरी निकल चुकी है. अलवर में 65, भिवाड़ी में 60 वार्डो में पार्षद चुनेंगे. अभी से चुनाव प्रचार प्रचार 4 शुरू हो चुका है, जबकि किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. राजनीतिक नियुक्तियां निकाय चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं. अलवर यूआईटी चेयरमैन, बोर्ड के अध्यक्ष कई पद हैं. जिन पर लोग लगे हुए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट लगाता निकाय चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं. निकाय चुनाव जीतना और सभी जगहों पर बोर्ड बनाना बड़ी चुनौती है. इस साल पहली बार सभापति के चुनाव अलग होंगे.