मुंडावर(अलवर). जिले के मुंडावर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने सहित अन्य चुनावी कार्य संपादित करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों ने केंद्र सरकार की 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में काम करवाए जाने का विरोध करते हुए पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक का बहिष्कार कर दिया है.
साथ ही उन्होंने विरोध जताते हुए बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षकों से अन्य योजनाओं से मुक्त रखने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि पंचायत समिति परिसर में विरोध जताते हुए बीएलओ का कहना था कि सालों से शिक्षक चुनाव कार्य संपादित करते आ रहे हैं लेकिन केंद्र व राज्य सरकार की ओर से अमल में लाई जाने वाली अन्य योजनाओं में भी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती है.
जबकि बार-बार सरकार के मंत्री शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य ही संपादित करने के लिए फरमान जारी करते रहते हैं. इसके बावजूद सरकार व अधिकारी लगातार शिक्षकों से ही योजनाओं का काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं.
पढ़ें: अलवर : मत्स्य विश्वविद्यालय जल्द जारी करेगा परीक्षा परिणाम, छात्र ले सकेंगे अन्य कोर्सों में प्रवेश
उन्होंने कहा कि शिक्षक चुनाव कार्य के अलावा कोई भी योजना का काम नहीं करेंगे. सभागार में आयोजित तैयारी बैठक का बहिष्कार कर एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शिक्षकों को कार्य सूची के अतिरिक्त अन्य कार्यों से मुक्त रखने की मांग की गई है.
वहीं 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में घर-घर सर्वे और सीडींग कार्य का कोर्ट में विचाराधीन मामले का निर्णय आने तक बहिष्कार करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र जाट, रणधीर सिंह सहित अनेक बीएलओ मौजूद रहे.