भिवाड़ी (अलवर). जयपुर ग्रेटर महापौर और पार्षद निलंबन मामले में बीजेपी ने राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया. इसी के तहत मन्सा चौक पर भाजपा के भिवाड़ी मंडल ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
मंडल अध्यक्ष पवन सिंह चौहान ने बताया कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन के विरोध में जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार यह प्रदर्शन किया गया है. गौतलब है कि जयपुर स्थित नगर निगम ग्रेटर में पिछले दिनों आयुक्त और महापौर के बीच हुई कथित रूप से हाथापाई मामले में राजस्थान सरकार ने जांच पूरी होने तक महापौर और एक पार्षद को निलंबित कर दिया था. भाजपा मंडल ने कांग्रेस की दमनकारी नीति बताते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अध्यक्ष ने बताया कि महापौर सौम्या गुर्जर को तुरंत बहाल किया जाए और निलंबन वापस लिटा जाए. इस मौके पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, आयूब NRI, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र खटाणा, डीडी शुक्ला, कंचन तिवाड़ी आदि मौजूद रहे.
जयपुर महापौर के निलंबन पर डीग में भाजपा कार्यक्रताओं ने जताया रोष
डीग कस्बे में बीजेपी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर और पार्षद को बिना कारण निलंबित किए जाने के विरोध में कस्बे के लक्ष्मण मंदिर के नीचे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोष जताया.
यह भी पढ़ें. महापौर-पार्षद निलंबन मामले में BJP मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को भी सौंपा ज्ञापन
इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के प्रति कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जहां कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जनहित के कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. वहीं दूसरी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर और पार्षदों को निलंबन किया जाना, यह पूर्ण रूप से अवैधानिक एवं लोकतंत्र की हत्या है. इस मौके पर ओम प्रकाश कौशिक, दाऊ दयाल नसवारिया, पार्षद योगेश कोली, छैल बिहारी खंडेलवाल, देवेश गिट्टी, गिरीश शर्मा मौजूद रहे.