अलवर. भाजपा विधायक मदन दिलावर शनिवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. दिलावर ने कहा कि राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरनेम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में गुजरात निवासी एक मोदी सरनेम के शख्स ने कोर्ट का रूख किया और उनके खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज करवाया था. जिस पर न्यायालय ने फैसला सुनाया. लेकिन कांग्रेस ने न्यायालय के फैसले का पालन करने की बजाय आज उसके नेता इस पर टिका-टिप्पणी कर रहे हैं. आलम यह है कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता न्यायालय के आदेश के बाद ही रद्द की गई. साथ ही नियमानुसार उन्हें सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए गए. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ भी इस तरह की कार्रवाई हुई थी, लेकिन भाजपा उस समय सड़कों पर नहीं उतरी थी. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस को लेकर आगे कहा कि कांग्रेस के नेता खुद को भारत माता का बेटा कहते हैं, लेकिन राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की बदनामी करते हैं और विवादित बयान देते हैं.
दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर शनिवार को अलवर पहुंचे थे. यहां भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलावर ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी का बीते दिनों बयान सामने आया था. उन्होंने मोदी पर हमले की बात कही थी. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत साजिश कर रहे हैं. खैर, पहले भी कई बार कांग्रेस के बड़े नेताओं का बयान सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितनी भी साजिश कर ले, देश में भाजपा का कमल खिल रहा है और सभी राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है.
इसे भी पढ़ें - चमचागिरी के आधार पर नहीं, जातिय समीकरण के आधार पर दिए जाते हैं टिकट : मदन दिलावर
उन्होंने कहा कि आने वाले पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ता, नेता, मंत्री और विधायक अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाएंगे. आम लोगों से भी भाजपा अपने घरों में झंडा लगाने की अपील कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश-विदेश के लोगों को मजबूत करने का काम किया है. महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन दिए हैं. वहीं, सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट दिए, जिससे हमारे देश के सैनिक आज सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में देश की सेना पर पत्थर फेंक जाते थे. सैनिकों की जान जाती थी, लेकिन आज परिस्थितियां बदली हैं.
दिलावर ने इस दौरान प्रदेश में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर जारी निजी चिकित्सकों के हड़ताल पर कहा कि गहलोत सरकार ने बिना तैयारी के ही इस बिल को लागू दिया. सरकार को इसे लागू करने से पहले निजी अस्पतालों के संचालकों व चिकित्सकों से बात करनी चाहिए थी. बिल में जो भी कमियां हैं, उनको दूर करना चाहिए. आज हड़ताल के कारण प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है. डॉक्टरों की गैरहाजिरी से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. सरकारी अस्पतालों में लोगों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि निजी अस्पतालों पर ध्यान देने से ज्यादा सरकार को सरकारी अस्पतालों पर ध्यान देना चाहिए. वहां जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. सरकारी अस्पतालों के हालात भी खराब है. यही वजह है कि वहां मरीजों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 12 अप्रैल को पार्टी अलवर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.