अलवर. भाजपा पार्षदों ने सोमवार को सभापति बीना गुप्ता के निलंबन की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. पार्षदों का कहना है कि कर्मचारी और आयुक्त के साथ मारपीट के मामले में खुद सरकार ने सभापति को दोषी माना है और ऐसे में उनका पद पर रहना बिल्कुल गलत है. वह जांच को प्रभावित कर सकती हैं.
इसलिए जांच सत्यता पूर्वक हो सके इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पद से हटाया जाए. भाजपा पार्षदों के नेता धीरज जैन ने कहा कि 9 महीने में शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं, ना तो सफाई की व्यवस्था है और ना रोड लाइट की. आए दिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है.
उन्होंने कहा कि पूरी नगर परिषद भय के साये में है. ऐसे में सभापति का ध्यान केवल भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और इसमें जो भी बाधक बनता है उसके साथ मारपीट की जाती है.
उन्होंने कहा कि सभापति को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसलिए सभी भाजपा के पार्षदों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और जल्द सभापति बीना गुप्ता को पद से हटाने की मांग की गई है.