ETV Bharat / state

अलवर: सभापति के निलंबन की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने दिया ज्ञापन - Charge on Chairman Bina Gupta

अलवर में सोमवार को बीजेपी पार्षदों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सभापति बिना गुप्ता को निलंबित करने की मांग की है.

Charge on Chairman Bina Gupta, Chairman bina Gupta suspension
सभापति बीना गुप्ता को निलंबित करने की मांग
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:42 PM IST

अलवर. भाजपा पार्षदों ने सोमवार को सभापति बीना गुप्ता के निलंबन की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. पार्षदों का कहना है कि कर्मचारी और आयुक्त के साथ मारपीट के मामले में खुद सरकार ने सभापति को दोषी माना है और ऐसे में उनका पद पर रहना बिल्कुल गलत है. वह जांच को प्रभावित कर सकती हैं.

इसलिए जांच सत्यता पूर्वक हो सके इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पद से हटाया जाए. भाजपा पार्षदों के नेता धीरज जैन ने कहा कि 9 महीने में शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं, ना तो सफाई की व्यवस्था है और ना रोड लाइट की. आए दिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है.

पढ़ें- सियासी घमासान के बाद अब कामकाज में जुटी कांग्रेस, जल्द ही VCR और बिजली बिलों को लेकर हो सकती है नई घोषणा

उन्होंने कहा कि पूरी नगर परिषद भय के साये में है. ऐसे में सभापति का ध्यान केवल भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और इसमें जो भी बाधक बनता है उसके साथ मारपीट की जाती है.

उन्होंने कहा कि सभापति को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसलिए सभी भाजपा के पार्षदों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और जल्द सभापति बीना गुप्ता को पद से हटाने की मांग की गई है.

अलवर. भाजपा पार्षदों ने सोमवार को सभापति बीना गुप्ता के निलंबन की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. पार्षदों का कहना है कि कर्मचारी और आयुक्त के साथ मारपीट के मामले में खुद सरकार ने सभापति को दोषी माना है और ऐसे में उनका पद पर रहना बिल्कुल गलत है. वह जांच को प्रभावित कर सकती हैं.

इसलिए जांच सत्यता पूर्वक हो सके इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पद से हटाया जाए. भाजपा पार्षदों के नेता धीरज जैन ने कहा कि 9 महीने में शहर के हालात बद से बदतर हो गए हैं, ना तो सफाई की व्यवस्था है और ना रोड लाइट की. आए दिन कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाती है.

पढ़ें- सियासी घमासान के बाद अब कामकाज में जुटी कांग्रेस, जल्द ही VCR और बिजली बिलों को लेकर हो सकती है नई घोषणा

उन्होंने कहा कि पूरी नगर परिषद भय के साये में है. ऐसे में सभापति का ध्यान केवल भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और इसमें जो भी बाधक बनता है उसके साथ मारपीट की जाती है.

उन्होंने कहा कि सभापति को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. इसलिए सभी भाजपा के पार्षदों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और जल्द सभापति बीना गुप्ता को पद से हटाने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.