ETV Bharat / state

ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने दी शीतलहर की चेतावनी

बीकानेर में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है. वहीं बुधवार सुबह से ही बीकानेर भी घने कोहरे में लिपटा नजर आया. जिससे आमजन और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बीकानेर न्यूज, मौसम विभाग, bikaner weather news, cold wave in bikaner
अलवर के तापमान में गिरावट
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 12:58 PM IST

बीकानेर. बुधवार को बीकानेर भी घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. सुबह शीतलहर और ठिठुरन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कोहरे के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होती नजर आई.

बीकानेर में शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बीकानेर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शीतलहर और ठंड बढ़ने के आसार हैं. जिसके चलते बुधवार को सुबह भी ऐसा ही माहौल रहा. सर्दी का सितम साल 2019 के जाते-जाते तेज होता नजर आ रहा है. हालांकि, शीतलहर और सर्दी बढ़ने के चलते आम लोगों को परेशानी हुई. वहीं स्कूली बच्चों के लिए राहत की बात है, कि 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया. जिसके चलते उन्हें ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अलवर के तापमान में गिरावट

यह भी पढ़ें. कृपया ध्यान दें! इन जिलों में अगले 24 घंटे के अंंदर घना कोहरा छाए रहने की संभावना, कुछ जगह तापमान 4 डिग्री पहुंचा

शीतलहर और ठिठुरन के चलते लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का उपाय भी करते रहे. तेज सर्दी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी बचते नजर आए. वाहन चालकों को कोहरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.

मंगलवार सीजन की सबसे ठंडी रात रही

अलवर में लगातार तापमान गिर रहा है और सर्दी बढ़ रही है. मंगलवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. अलवर में पहली बार तापमान 3.4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. इससे किसान खुश नजर आ रहे हैं.

मंगलवार का दिन सर्दी के सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार की तुलना में तापमान में 5.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अलवर शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. जबकि शहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा. मंगलवार को अलवर शहर पूरे दिन शीतलहर की चपेट में रहा. दिन भर शहर में कोहरे की चादर नजर आई. दोपहर बाद हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन उसके बाद फिर से शाम होते-होते कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें. रेलवे ने बढ़ाए ट्रेनों में डिब्बे, कोहरे के चलते ट्रेनें हो रहीं हैं प्रभावित

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया, कि अरब सागर से नम हवाओं और उत्तरी भाग से बर्फीली हवाओं के कारण कोहरे की स्थिति बन रही है. वहीं नमी के कारण गलन बढ़ेगी. यह मौसम गेहूं और चने के लिए फायदेमंद है. जबकि शुरुआती सरसों को नमी से नुकसान होगा.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है, कि उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.

बीकानेर. बुधवार को बीकानेर भी घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. सुबह शीतलहर और ठिठुरन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कोहरे के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होती नजर आई.

बीकानेर में शीतलहर का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक बीकानेर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शीतलहर और ठंड बढ़ने के आसार हैं. जिसके चलते बुधवार को सुबह भी ऐसा ही माहौल रहा. सर्दी का सितम साल 2019 के जाते-जाते तेज होता नजर आ रहा है. हालांकि, शीतलहर और सर्दी बढ़ने के चलते आम लोगों को परेशानी हुई. वहीं स्कूली बच्चों के लिए राहत की बात है, कि 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गया. जिसके चलते उन्हें ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अलवर के तापमान में गिरावट

यह भी पढ़ें. कृपया ध्यान दें! इन जिलों में अगले 24 घंटे के अंंदर घना कोहरा छाए रहने की संभावना, कुछ जगह तापमान 4 डिग्री पहुंचा

शीतलहर और ठिठुरन के चलते लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का उपाय भी करते रहे. तेज सर्दी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी बचते नजर आए. वाहन चालकों को कोहरे की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.

मंगलवार सीजन की सबसे ठंडी रात रही

अलवर में लगातार तापमान गिर रहा है और सर्दी बढ़ रही है. मंगलवार को इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. अलवर में पहली बार तापमान 3.4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. इससे किसान खुश नजर आ रहे हैं.

मंगलवार का दिन सर्दी के सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार की तुलना में तापमान में 5.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. अलवर शहर का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. जबकि शहर का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा. मंगलवार को अलवर शहर पूरे दिन शीतलहर की चपेट में रहा. दिन भर शहर में कोहरे की चादर नजर आई. दोपहर बाद हल्की धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन उसके बाद फिर से शाम होते-होते कंपकंपाने वाली सर्दी शुरू हो गई.

यह भी पढ़ें. रेलवे ने बढ़ाए ट्रेनों में डिब्बे, कोहरे के चलते ट्रेनें हो रहीं हैं प्रभावित

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया, कि अरब सागर से नम हवाओं और उत्तरी भाग से बर्फीली हवाओं के कारण कोहरे की स्थिति बन रही है. वहीं नमी के कारण गलन बढ़ेगी. यह मौसम गेहूं और चने के लिए फायदेमंद है. जबकि शुरुआती सरसों को नमी से नुकसान होगा.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है, कि उत्तर भारत में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी.

Intro:प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह बीकानेर भी घने कोहरे में लिपटा नज़र आया।


Body:बीकानेर । साल 2019 के जाते-जाते सर्दी का सितम तेज होता नजर आ रहा है मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बुधवार को बीकानेर भी घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया बुधवार सुबह ही शीत लहर और ठिठुरन के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा और कोहरे के चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम होती नजर आई। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 5 दिनों तक बीकानेर सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शीतलहर और ठंड बढ़ने के आसार है जिसके चलते बुधवार को सुबह भी ऐसा ही माहौल रहा।


Conclusion:हालांकि शीतलहर और ट्यूशन बढ़ने के चलते आम लोगों को परेशानी हुई लेकिन स्कूली बच्चों के लिए यह राहत रही कि 25 दिसंबर से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने के चलते उन्हें ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि शीतलहर और ठिठुरन के चलते लोग अलाव जलाते नजर आए और सर्दी से बचने का उपाय भी करते रहे वही तेज सर्दी के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी बचते नज़र आये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.