ETV Bharat / state

अलवर: पेपर की आड़ में ले जा रहे थे 229 किलो गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार - भिवाड़ी पुलिस ने गांजा किया जब्त

अलवर के भिवाड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 229 किलो गांजे सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर पेपर की आड़ में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे.

पेपर की आड़ में ले जा रहे थे गांजा, Hemp carried under cover of paper
गांजा सहित चार तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 5:07 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 229 किलो गांजा सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पेपर की आड़ में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे. बता दें कि यह कार्रवाई चोपानकी थाना क्षेत्र में फूल बाग थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में हुई.

गांजा सहित चार तस्कर गिरफ्तार

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उड़ीसा से भरकर भारी मात्रा में गांजा राजस्थान के क्षेत्र से होते हुए हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में ले जाया जा रहा है. जिस पर टीम गठित कर सोमवार रात चोपानकी थाना क्षेत्र से गुजरते समय ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक की तलाशी के दौरान अलग-अलग पैकेट में 229 किलो गांजा जब्त किया गया.

पढ़ेंः धौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

यह कार्रवाई राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई है. वहीं अलवर जिले में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. बता दें कि चोपानकी थाना क्षेत्र हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर मौजूद है और हरियाणा के मेवात क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र यही मार्ग है. यहां से बड़ी संख्या में इस प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी का अंदेशा है. बहरहाल गिरफ्तार किए गए चार तस्करों से पुलिस अभी गहनता से पूछताछ कर रही है.

भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 229 किलो गांजा सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पेपर की आड़ में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे. बता दें कि यह कार्रवाई चोपानकी थाना क्षेत्र में फूल बाग थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में हुई.

गांजा सहित चार तस्कर गिरफ्तार

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि उड़ीसा से भरकर भारी मात्रा में गांजा राजस्थान के क्षेत्र से होते हुए हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में ले जाया जा रहा है. जिस पर टीम गठित कर सोमवार रात चोपानकी थाना क्षेत्र से गुजरते समय ट्रक को जब्त कर लिया. ट्रक की तलाशी के दौरान अलग-अलग पैकेट में 229 किलो गांजा जब्त किया गया.

पढ़ेंः धौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

यह कार्रवाई राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई है. वहीं अलवर जिले में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है. बता दें कि चोपानकी थाना क्षेत्र हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर मौजूद है और हरियाणा के मेवात क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र यही मार्ग है. यहां से बड़ी संख्या में इस प्रकार के मादक पदार्थों की तस्करी का अंदेशा है. बहरहाल गिरफ्तार किए गए चार तस्करों से पुलिस अभी गहनता से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.