भिवाड़ी (अलवर). जिले के बार एसोसिएशन में बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनाव में सर्वसम्मति से एडवोकेट राकेश दायमा लगातार चौथी बार अध्यक्ष चुने गए. इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी अधिवक्तागण वहां मौजूद रहे.
नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश दायमा ने कहा कि वो लगातार वकीलों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. अधिवताओं ने बताया कि गत कार्यकाल को देखते हुए राकेश दायमा से अच्छा कोई और विकल्प नहीं था. क्योंकि पिछले कुछ समय की बात करें तो पुलिस और वकीलों की झड़प लगातार सुर्खियों में रही है. जिसको लेकर राकेश दायमा ने पूरी जिम्मेदारी अच्छे निभाया है.
पढ़ें: अलवर में चिकित्सा विभाग की झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई
इस दौरान अधिवक्ताओं ने मिठाईयां खिलाकर एडवोकेट राकेश दायमा को शुभकामनाएं दी. बता दें कि अधिवक्ताओं के हक की लड़ाई के लिए राकेश दायमा हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इसीलिए समस्त बार एसोसिएशन के सदस्यों ने एक बार फिर से राकेश दायमा को अध्यक्ष चुना है.