बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गायों से भरे कंटेकर को पकड़ा. कंटेनर के अंदर 31 मरी हुई गायें भरी हुई थी. शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर एक कंटनेर खड़ा है जिसमे गायें भरी हुई है. जिसके बाद मौके पर पुलिस जाप्ता भेजा गया.
पढ़ेंः हथियारों के बल पर हाईवे पर लूट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार, सभी हरियाणा निवासी
मुखबिर ने बताया कि कंटेनर के नम्बर के आधार पर कंटेनर जाम में खड़ा था. जिसके बाद उसको खोलकर देखा तो उसमें गायें भरी हुई थी. कंटेनर को जाम से निकालकर बाबा खेतानाथ गोशाला मुंडनवाड़ा लाया गया.
गोशाला लाने के बाद कंटेनर को खोला गया जिसमें 31 गाय मृत पाई गई. सभी गायों को जेसीबी की सहायता से नदी में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है. साथ ही कंटेनर को जब्त कर आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.