ETV Bharat / state

बहरोड़ पुलिस ने युवाओं को दिलाई शराब छोड़ने की शपथ, दूध पिलाकर नववर्ष की दी बधाई

अलवर के शाहजहांपुर में नए वर्ष के जश्न के नाम पर मंगलवार रात को थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत और नीमराना डीएसपी नबाब खान की मौजूदगी में कस्बे वासियों और सीएलजी सदस्यों को पुलिस की और से दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी गई. साथ ही दूध पिलाकर उनको शपथ दिलाई की भविष्य में कभी भी नशा नहीं करेंगे.

Alwar news, rajasthan news,शराब छोड़ने की शपथ, बहरोड़ पुलिस,  दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई
युवाओं को शराब छोड़ने की शपथ दिलाई
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:10 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के शाहजहांपुर में यूवाओं में शराब के नशे की बढ़ती लत से बचने के संदेश के साथ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत और नीमराना डीएसपी नबाब खान की मौजूदगी में कस्बे वासियों और सीएलजी सदस्यों को पुलिस की और से दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी गई. वहीं समाज में नशे को छोड़ नववर्ष का जश्न दूध पिलाकर करने के लिए प्रेरित किया गया.

युवाओं को शराब छोड़ने की शपथ दिलाई

नीमराणा डीएसपी नवाब खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की और चल पड़ा है और वो उस सभ्यता में अपने संस्कार भूल गए है. नए साल पर युवा नशा करते है जो कि गलत है. इसलिए मंगलवार रात को शाहजहांपुर पुलिस थाने में युवाओ को शराब छोड़ने का संदेश दिया गया. साथ ही दूध पिलाकर उनको शपथ दिलाई की भविष्य में कभी भी नशा नहीं करेंगे.

पढ़ेंः सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे ने दीं नए साल की शुभकामनाएं

इस अवसर पर हैडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,चालक विजय यादव,एचएम रोशनलाल गुर्जर,यादराम,मनोज कुमार,परविन्दरसिंह,संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान,किसान नेता हमीर यादव,मेजर कमल यादव,पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा सहित कस्बेवासी मौजूद रहे.

बहरोड़ (अलवर). जिले के शाहजहांपुर में यूवाओं में शराब के नशे की बढ़ती लत से बचने के संदेश के साथ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत और नीमराना डीएसपी नबाब खान की मौजूदगी में कस्बे वासियों और सीएलजी सदस्यों को पुलिस की और से दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी गई. वहीं समाज में नशे को छोड़ नववर्ष का जश्न दूध पिलाकर करने के लिए प्रेरित किया गया.

युवाओं को शराब छोड़ने की शपथ दिलाई

नीमराणा डीएसपी नवाब खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की और चल पड़ा है और वो उस सभ्यता में अपने संस्कार भूल गए है. नए साल पर युवा नशा करते है जो कि गलत है. इसलिए मंगलवार रात को शाहजहांपुर पुलिस थाने में युवाओ को शराब छोड़ने का संदेश दिया गया. साथ ही दूध पिलाकर उनको शपथ दिलाई की भविष्य में कभी भी नशा नहीं करेंगे.

पढ़ेंः सतीश पूनिया, वसुंधरा राजे ने दीं नए साल की शुभकामनाएं

इस अवसर पर हैडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,चालक विजय यादव,एचएम रोशनलाल गुर्जर,यादराम,मनोज कुमार,परविन्दरसिंह,संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान,किसान नेता हमीर यादव,मेजर कमल यादव,पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा सहित कस्बेवासी मौजूद रहे.

Intro:शाहजहांपुर नये वर्ष के जश्न के नाम पर यूवाओं में शराब के नशे की बढती लत से बचने के संदेश के साथ बीती रात को थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत एवं नीमराना डीएसपी नबाब खान की मौजूदगी में कस्बे वासियों व सीएलजी सदस्यों को पुलिस की और से दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी। Body:बहरोड- एंकर- शाहजहांपुर नये वर्ष के जश्न के नाम पर यूवाओं में शराब के नशे की बढती लत से बचने के संदेश के साथ बीती रात को थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह रावत एवं नीमराना डीएसपी नबाब खान की मौजूदगी में कस्बे वासियों व सीएलजी सदस्यों को पुलिस की और से दूध पिलाकर नववर्ष की बधाई दी। वहीं समाज में नशे को छोड नववर्ष का जश्न दूध पिलाकर देने के लिए प्रेरित किया। नीमराणा dsp नवाब खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की और चल पड़ा है और वो उस सभ्यता में अपने संस्कार भूल गया । नए साल पर युवा नशा करते है वो गलत है और आज शाहजहाँपुर पुलिस थाने में युवाओ को शराब छोड़ने का संदेश दिया साथ ही दूध पिलाकर उनको शपथ दिलाई की भविष्य में कभी भी नशा नही करेंगे । इस अवसर पर हैडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह,चालक विजय यादव,एचएम रोशनलाल गुर्जर,यादराम,मनोज कुमार,परविन्दरसिंह,संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान,किसान नेता हमीर यादव,मेजर कमल यादव,पूर्व सरपंच शैतान सिंह मीणा सहित कस्बेवासी मौजूद थे। बाइट- नवाब खां - dsp नीमराणाConclusion:नीमराणा dsp नवाब खान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा पश्चिमी सभ्यता की और चल पड़ा है और वो उस सभ्यता में अपने संस्कार भूल गया । नए साल पर युवा नशा करते है वो गलत है और आज शाहजहाँपुर पुलिस थाने में युवाओ को शराब छोड़ने का संदेश दिया साथ ही दूध पिलाकर उनको शपथ दिलाई की भविष्य में कभी भी नशा नही करेंगे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.