ETV Bharat / state

Alwar News: बहरोड नगर पालिका पार्षदों और ईओ के बीच नोंकझोक का मामला, 3 बीजेपी पार्षदों के खिलाफ FIR दर्ज - Behror Municipality EO lodged FIR against councilors

बहरोड नगरपालिका में सफाई व्यवस्था को लेकर तीन दिन पूर्व हुई पार्षदों और ईओ में नोकझोंक के मामले ने तूल पकड़ लिया है. तीन बीजेपी पार्षदों के खिलाफ (FIR against BJP councilors in Behror) बहरोड थाने में मामला दर्ज हुआ है.

Behror Municipality EO gave complaint letter
बहरोड नगरपालिका ईओ ने दी थाने में शिकायत
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 5:22 PM IST

बहरोड(अलवर). प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों और ईओ के बीच हुई नोंकझोक (dispute between Behror municipal councilors and EO case) के मामले में ईओ रोहित मील ने थाने में मामला (Behror Municipality EO lodged FIR against councilors) दर्ज करवाया है. तीन बीजेपी पार्षदों के खिलाफ (FIR against BJP councilors in Behror) राजकार्य में बाधा डालने और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

बहरोड थाना प्रभारी ने बताया की बहरोड नगरपालिका ईओ की ओर से तीन पार्षदों ओम यादव, संजय यादव और मुन्ना यादव के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और धमकाने का मामला (FIR against BJP councilors in Behror) दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पढ़ें. Viral Video of Alwar : बहरोड़ नगर पालिका में EO को पार्षदों ने सुनाई खरी-खोटी...

वहीं पार्षद ओम यादव ने बताया कि मेरे वार्ड में नालों का गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है. साथ ही वार्ड में पिछले कई महीनों से सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. जिसकी शिकायत नगरपालिका में कई बार लिखित में की गई. लेकिन अभी तक सफाई व्यवस्था को लेकर को कार्य नहीं हुआ.

गोरतलब है पार्षदों ने कस्बे में फैली गंदगी को लेकर नगरपालिका ईओ को कई बार सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर लिखित में शिकायत दी थी. ऐसे में कई बार शिकायत करने के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. इस पर आक्रोशित पार्षदों ने मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कस्बे में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

बहरोड(अलवर). प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदों और ईओ के बीच हुई नोंकझोक (dispute between Behror municipal councilors and EO case) के मामले में ईओ रोहित मील ने थाने में मामला (Behror Municipality EO lodged FIR against councilors) दर्ज करवाया है. तीन बीजेपी पार्षदों के खिलाफ (FIR against BJP councilors in Behror) राजकार्य में बाधा डालने और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है.

बहरोड थाना प्रभारी ने बताया की बहरोड नगरपालिका ईओ की ओर से तीन पार्षदों ओम यादव, संजय यादव और मुन्ना यादव के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और धमकाने का मामला (FIR against BJP councilors in Behror) दर्ज करवाया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

पढ़ें. Viral Video of Alwar : बहरोड़ नगर पालिका में EO को पार्षदों ने सुनाई खरी-खोटी...

वहीं पार्षद ओम यादव ने बताया कि मेरे वार्ड में नालों का गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है. साथ ही वार्ड में पिछले कई महीनों से सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. जिसकी शिकायत नगरपालिका में कई बार लिखित में की गई. लेकिन अभी तक सफाई व्यवस्था को लेकर को कार्य नहीं हुआ.

गोरतलब है पार्षदों ने कस्बे में फैली गंदगी को लेकर नगरपालिका ईओ को कई बार सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर लिखित में शिकायत दी थी. ऐसे में कई बार शिकायत करने के बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया. इस पर आक्रोशित पार्षदों ने मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग शिविर के दौरान ईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कस्बे में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.

Last Updated : Dec 2, 2021, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.