बानसूर (अलवर). प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने रात्रि कर्फ्यू जारी कर रखा है. रात्रि कर्फ्यू की पालना करवाने को लेकर बानसूर थानाधिकारी अवतार सिंह मय जाप्ते के साथ बानसूर की सड़कों पर निकले और रात्रि कर्फ्यू के लिए व्यापारियों और आमजन से अपील की.
थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से जो समय निर्धारित किया गया है. उस निर्धारित समय पर सभी से पालना करवाई जा रही है. बता दें कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार और जिला कलेक्टर ने रात्रि को कर्फ्यू जारी किया है. वहीं अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने जिले के सभी उपखंड कार्यालयों सहित नगर पालिकाओं में रात्रि 8 बजे के बाद कर्फ्यू रखा गया है.
पढ़ें: एसडीएम ने कोविड 19 चेक पोस्टों का किया औचक निरीक्षण
इसके साथ ही एक से कक्षा 9 तक के स्कूलों को भी पूर्णता बंद करने के आदेश दिए गए हैं. सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने पुलिस अधिकारी अवतार सिंह मय जाब्ते के साथ रात्रि को बानसूर कस्बे की सड़कों पर निकले. जहां रात्रि 8 बजे को सभी दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद करने और दुकानों पर बैठे दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने के आदेश दिए हैं.
वहीं 2 दिन पूर्व सांय को कस्बे में नायब तहसीलदार अनिल कुमार और पुलिस ने कस्बे में कई बगैर मास्क बैठे दुकानदारों के चालान काटे. साथ ही दोपहिया वाहनों में बगैर हेलमेट और मास्क नहीं होने पर दर्जनों चालान काटे गए और आगे के लिए कोराना गाइडलाइन की पालना करने की हिदायत दी गई है. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा भी रात्रि गश्त में मौजूद रहे.