बानसूर (अलवर). शनिवार सुबह फतेहपुर सड़क किनारे खाई में एक नवजात बच्ची मिली थी. जिसकी खबर मीडिया में चलते ही बानसूर विधायक शकुंतला रावत CHC अस्पताल पहुंची. जहां, विधायक ने जननी वार्ड का निरीक्षण कर डॉक्टर से नवजात बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली.
नवजात बच्ची को अभी नर्सरी में रखा गया है. नर्सरी में पहुंचकर बच्ची को विधायक ने गोद में लिया और भावुक हो उठी. विधायक ने कहा कि, इतनी सुंदर बच्ची को ऐसी कौन सी मां होगी, जो जंगल में छोड़ कर चली आई. उसका थोड़ा बहुत भी कलेजा नहीं पसीजा.
विधायक ने बच्ची की परवरिश के लिए कहा कि, बच्ची को इस लावारिस हालत में छोड़कर नहीं जाना चाहिए. मुझे ही फोन करके सूचना दे दी होती तो मैं खुद इस बच्ची का पालन पोषण करती. वहीं, विधायक ने कहा एक नन्हीं जान को जंगल में छोड़ कर आने से अच्छा होता, उसकी परवरिश कर उसके उज्जवल भविष्य को देखती.
पढ़ें- मानवता शर्मसारः घर की लक्ष्मी का आज भी हो रहा अनादर, गठरी में लिपटी रोती मिली नवजात बच्ची
इसी के साथ विधायक ने कहा कि, मुझे इस बात से बहुत दुख हुआ की मेरे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का घृणित पाप किया है. जिसकी सजा मिलनी चाहिए. वहीं, बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने मासूम को पहनाने के कपड़े दिए और उसकी अच्छी परवरिश के लिए डॉक्टरों को दिशा निर्देश दिए.