बानसूर (अलवर). कस्बे में विधायक शकुंतला रावत ने पंचायत समिति पहुंचकर मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों के साथ भाग लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 7 दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. जिसमें सभी विधायकों सहित अधिकारियों को कोविड-19 के प्रति अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की बात कही.
वहीं विधायक रावत ने बताया लॉकडाउन खत्म होने पर यह ना समझे कि कोविड-19 का खतरा टल गया है. बल्कि कोरोना बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. उसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को जागरूक करने की बात कही. विधायक शकुंतला रावत ने पंचायत समिति सभागार में लोगों की पानी बिजली की जन समस्याएं सुनीं. जहां लोगों ने पानी की सप्लाई की मांग की.
पढ़ें: COVID-19 : प्रदेश में बीते 12 घंटों में 67 नए मामले पॉजिटिव, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 14,997
वहीं दूसरी ओर कस्बे स्थित शनि मंदिर वार्ड में पिछले कई महीनों से पानी की समस्या बनी हुई थी. इसको लेकर वार्ड पंच के नेतृत्व में महिलाओं ने विधायक से पाने की मांग की है. विधायक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर समस्या शीघ्र ही हल होने की बात कही है. इस मौके पर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, सीबीईओ मनोज सिंह शेखावत, विकास अधिकारी मदन लाल बैरवा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मनोज यादव और विद्युत सहायक अभियंता सहित जलदाय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.