ETV Bharat / state

अलवर में बदमाशों ने एटीएम को लूटने का किया प्रयास, आग लगने पर उल्टे पांव भागे - एटीएम लूट का प्रयास

अलवर में बदमाश इन दिनों बेखौफ हो रहे हैं. बुधवार तड़के बदमाशों ने नयाबास चौराहे के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया. इस दौरान अचानक एटीएम में आग लग गई. इस पर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

एटीएम लूट का प्रयास,  atm robbery attempted in alwar
एटीएम लूट का प्रयास
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 1:11 PM IST

अलवर. अलवर जिले में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश इन दिनों पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अकेले अलवर शहर की ही बात करें, तो यहां एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार एटीएम लूट का प्रयास किया गया.

अलवर में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार एटीएम लूट का प्रयास

बुधवार सुबह चोरों ने एक्सिस बैंक के एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. हाल ही में अलवर के 200 फुट रोड स्थित एक अन्य एटीएम को भी बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया था. हालांकि बदमाश इसमें सफल नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. घटना तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है.

आधे घंटे देरी से पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने एटीएम से आग की लपटें निकलती देखी, तो तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया गया. लोगों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस लगभग आधे घंटे देरी से पहुंची।

फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने बस इतना कहा, कि मामले की जांच पड़ताल जारी है. बताया जा रहा है एटीएम में लाखों रुपए थे, वो तो गनिमत रही कि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.

सीसीटीवी से मिल सकते हैं अहम सुराग

पुलिस ने कहा, कि जल्द ही मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.

अलवर. अलवर जिले में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश इन दिनों पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं और लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. अकेले अलवर शहर की ही बात करें, तो यहां एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार एटीएम लूट का प्रयास किया गया.

अलवर में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार एटीएम लूट का प्रयास

बुधवार सुबह चोरों ने एक्सिस बैंक के एक एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया. हाल ही में अलवर के 200 फुट रोड स्थित एक अन्य एटीएम को भी बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया था. हालांकि बदमाश इसमें सफल नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. घटना तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है.

आधे घंटे देरी से पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने एटीएम से आग की लपटें निकलती देखी, तो तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू भी पा लिया गया. लोगों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिस लगभग आधे घंटे देरी से पहुंची।

फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने बस इतना कहा, कि मामले की जांच पड़ताल जारी है. बताया जा रहा है एटीएम में लाखों रुपए थे, वो तो गनिमत रही कि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए.

सीसीटीवी से मिल सकते हैं अहम सुराग

पुलिस ने कहा, कि जल्द ही मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे कुछ अहम सुराग हाथ लग सकते हैं.

Intro:अलवर
अलवर में बदमाश बेखौफ हो रहे हैं। तो वहीं ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार सुबह तड़के बदमाशों ने नयाबास चौराहे के पास एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया। इस दौरान अचानक एटीएम में आग लग गई। इस पर बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


Body:अलवर जिले में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। बदमाश बेखौफ हो चुके हैं, ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिले में आए दिन एटीएम लूट का प्रयास व एटीएम लूटने की घटनाएं हो रही है। अलवर शहर की बात करें तो अलवर शहर में एक सप्ताह के दौरान बुधवार सुबह दूसरी बार एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। कुछ दिन पहले अलवर के 200 फुट रोड स्थित एक अन्य एटीएम को बदमाशों ने तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन बदमाश इसमें सफल नहीं हो सके। सुबह तड़के करीब 4 बजे के आसपास एटीएम से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी। इस पर लोगों ने मामले की सूचना दमकल के कर्मचारियों को दी। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। लेकिन पुलिस सूचना करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद एटीएम की जांच पड़ताल में वहां गैस कटर की एक रोड मिली है। इसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास मौजूद लोगों ने कहा कि बदमाश गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए।


Conclusion:इस बारे में अभी तक पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। तो वहीं एटीएम में लाखों रुपए बताए जा रहे हैं। हालांकि एटीएम के पैसों की काउंटिंग भी अभी तक नहीं हुई है। जिस जगह बदमाशों ने एटीएम को काटने का प्रयास किया, वो काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। आवासीय क्षेत्र होने के कारण यहां हमेशा लोगों की आवाजाही रहती है। ऐसे में लोगों ने कहा कि बदमाशों की हिम्मत की दाद देनी होगी। जिस तरह से उन्होंने तड़के इस घटना को अंजाम दिया। ऐसे में साफ है कि बदमाश अलवर में बेखौफ है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी होगी। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच पड़ताल की जा रही है। ऐसे में देखना होगा कि अलवर में यह घटाएं कब तक जारी रहती है व पुलिस हाथ पर हाथ रखकर कब तक बैठी रहती है।

बाइट- विजय यादव, एटीएम के पास की दुकान संचालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.