बहरोड (अलवर). बहरोड कस्बे के मिडवे के पास मंगलवार रात को बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात को (ATM Loot In Alwar) अंजाम दिया. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. बुधवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.
बहरोड डीएसपी आनंद राव ने बताया कि मंगलवार देर रात कस्बे के मिडवे के पास बने एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा और उसमें रखे करीब 15 लाख रुपये लूटकर (loot of 15 Lakhs in Alwar) ले गए. मामले की जानकारी लगते ही भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार, एडिशनल एसपी अतुल साहू सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. डीएसटी की टीमें पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं : अलवर क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं (Cases of ATM loot in Alwar) से जहां आमजन परेशान हैं. इससे पहले नीमराणा क्षेत्र में बदमाशों ने दो एटीएम लूटे थे. इनमें पुलिस मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके अलावा भी बदमाश कई जिले में कई एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.