ETV Bharat / state

अलवर में एक बार फिर एटीएम लूट, गैश कटर से मशीन काटकर 15 लाख लेकर बदमाश फरार - ETV Bharat Rajasthan news

अलवर में आए दिन एटीएम लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार देर रात को (ATM Loot In Alwar) भी बदमाश एटीएम से 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश करने में जुट गई है.

Atm Loot in Behror Alwar
Atm Loot in Behror Alwar
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:30 PM IST

अलवर में एक बार फिर एटीएम लूट

बहरोड (अलवर). बहरोड कस्बे के मिडवे के पास मंगलवार रात को बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात को (ATM Loot In Alwar) अंजाम दिया. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. बुधवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.

बहरोड डीएसपी आनंद राव ने बताया कि मंगलवार देर रात कस्बे के मिडवे के पास बने एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा और उसमें रखे करीब 15 लाख रुपये लूटकर (loot of 15 Lakhs in Alwar) ले गए. मामले की जानकारी लगते ही भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार, एडिशनल एसपी अतुल साहू सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. डीएसटी की टीमें पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें. ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं : अलवर क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं (Cases of ATM loot in Alwar) से जहां आमजन परेशान हैं. इससे पहले नीमराणा क्षेत्र में बदमाशों ने दो एटीएम लूटे थे. इनमें पुलिस मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके अलावा भी बदमाश कई जिले में कई एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

अलवर में एक बार फिर एटीएम लूट

बहरोड (अलवर). बहरोड कस्बे के मिडवे के पास मंगलवार रात को बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात को (ATM Loot In Alwar) अंजाम दिया. बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काटा और 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए. बुधवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.

बहरोड डीएसपी आनंद राव ने बताया कि मंगलवार देर रात कस्बे के मिडवे के पास बने एसबीआई के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा और उसमें रखे करीब 15 लाख रुपये लूटकर (loot of 15 Lakhs in Alwar) ले गए. मामले की जानकारी लगते ही भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार, एडिशनल एसपी अतुल साहू सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. डीएसटी की टीमें पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ें. ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं : अलवर क्षेत्र में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं (Cases of ATM loot in Alwar) से जहां आमजन परेशान हैं. इससे पहले नीमराणा क्षेत्र में बदमाशों ने दो एटीएम लूटे थे. इनमें पुलिस मुख्य आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसके अलावा भी बदमाश कई जिले में कई एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.