ETV Bharat / state

दुर्घटना में घायल हुए एएसआई लखन सिंह की मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ दाह संस्कार - ASI death after road accident

अलवर के गोविंदगढ़ थाने में कार्यरत एएसआई लखन सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया गया.

ASI Lakhan Singh death during treatment, his last rites done with state honour
दुर्घटना में घायल हुए एएसआई लखन सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत, राजकीय सम्मान के साथ हुआ दाह संस्कार
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:37 PM IST

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाने पर कार्यरत राजस्थान पुलिस के एएसआई लखन सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. लखन सिंह गोविंदगढ़ थाने पर पदस्थापित थे. वे 27 जुलाई को गोविंदगढ़ में 6.80 लाख रुपए की लूट के लुटेरों को उठाने गोविंदगढ़ से अपनी टीम के साथ बठिंडा के लिए गए थे. इस दौरान बठिंडा में कार चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में घायल लखन सिंह का उपचार चल रहा था.

बठिंडा में लखन सिंह का उपचार चल रहा था. लेकिन परिजनों ने उसे 2 दिन पहले ही पंजाब के लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से इलाज के लिए ही परिजन लखन सिंह को जयपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में लखन सिंह ने दम तोड़ दिया. लखन के परिवार में पत्नी सहित चार बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और 3 लड़कियां हैं. लखन का अंतिम संस्कार भरतपुर के जाटोली में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. राजस्थान पुलिस के जवानों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सलामी दी.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस के जवान की मौत, राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि

वहीं पोस्टमार्टम के दौरान लखन सिंह के परिजनों ने गोविंदगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा और बड़ौदामेव एसएचओ हितेश शर्मा के खिलाफ अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि थानाधिकारी की ओर से इलाज के दौरान कोई सहयोग नहीं किया गया और उल्टा मानसिक रूप से सिपाहियों को परेशान किया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाने की बात कही है. इस दौरान भाजपा नेता सुखवंत सिंह, नेम सिंह फौजदार, लक्ष्मणगढ़ सीओ कमल प्रसाद मीणा और पुलिस के जवान मौजूद रहे.

अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाने पर कार्यरत राजस्थान पुलिस के एएसआई लखन सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. लखन सिंह गोविंदगढ़ थाने पर पदस्थापित थे. वे 27 जुलाई को गोविंदगढ़ में 6.80 लाख रुपए की लूट के लुटेरों को उठाने गोविंदगढ़ से अपनी टीम के साथ बठिंडा के लिए गए थे. इस दौरान बठिंडा में कार चालक को नींद की झपकी आने के चलते कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में घायल लखन सिंह का उपचार चल रहा था.

बठिंडा में लखन सिंह का उपचार चल रहा था. लेकिन परिजनों ने उसे 2 दिन पहले ही पंजाब के लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां से इलाज के लिए ही परिजन लखन सिंह को जयपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में लखन सिंह ने दम तोड़ दिया. लखन के परिवार में पत्नी सहित चार बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और 3 लड़कियां हैं. लखन का अंतिम संस्कार भरतपुर के जाटोली में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. राजस्थान पुलिस के जवानों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और सलामी दी.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस के जवान की मौत, राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि

वहीं पोस्टमार्टम के दौरान लखन सिंह के परिजनों ने गोविंदगढ़ थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा और बड़ौदामेव एसएचओ हितेश शर्मा के खिलाफ अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा को दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि थानाधिकारी की ओर से इलाज के दौरान कोई सहयोग नहीं किया गया और उल्टा मानसिक रूप से सिपाहियों को परेशान किया. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाने की बात कही है. इस दौरान भाजपा नेता सुखवंत सिंह, नेम सिंह फौजदार, लक्ष्मणगढ़ सीओ कमल प्रसाद मीणा और पुलिस के जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.