ETV Bharat / state

अलवर : करंट की चपेट में आने से आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत...सैनिक सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार - राजस्थान न्यूज

अलवर के बानसूर में हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से एक आर्मी जवान और उसके दोस्त की मौत हो गई. सोमवार शाम को सैनिक योगेंद्र सैनी अपने दोस्तों के साथ बेर खाने गया था, तभी झाड़ियों के बीच से जा रही 11 हजार की हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आए दोस्त को बचाने के प्रयास में योगेंद्र की भी मौत हो गई.

army soldier death,  army soldier death in alwar
अलवर में सैनिक की मौत
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:42 PM IST

बानसूर (अलवर). मोठुका गांव में हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है. मृतकों में एक योगेंद्र सैनी आर्मी का जवान था जो ट्रेनिंग पूरी करके घर आया हुआ था और उसे आज मंगलवार को वापस ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. लेकिन एक दिन पहले ही योगेश की करंट लगने से मौत हो गई. सैनिक सम्मान के साथ योगेश का अंतिम संस्कार किया गया है.

आर्मी जवान और उसके दोस्त की करंट लगने से मौत

कैसे हुआ हादसा...

योगेश अपने दोस्तों के साथ 16 नवंबर को झाड़ियों में बेर खाने के लिए गया था. झाड़ियों के बीच से ही 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही थी. तभी उसके एक दोस्त ने बेर तोड़ने के लिए झाड़ी को हिलाया तो तार टूट गया और नवीन जाट को करंट लग गया. जिसके बाद योगेश अपने दोस्त को बचाने के लिए दौड़ा तो वो भी करंट की चपेट में आ गया. योगेश और नवीन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: CM गहलोत का बयान दर्शाता है कि अब कांग्रेस मुक्त भारत का नारा जल्द साकार होगा: पूनिया

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई बंद कराई और शवों को लेकर गांव पहुंचे. मृतक नवीन जाट का 16 नवंबर की शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं योगेश सैनी को सैनिक सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. योगेंद्र सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी गई. पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा भी शोकागुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. बता दें कि योगेश 27 पंजाब रेजीमेंट का जवान था और 15 महीने पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था. योगेश घर आने से पहले यूपी के रामगढ़ में ट्रेनिंग कर रहा था.

बानसूर (अलवर). मोठुका गांव में हाई वोल्टेज लाइन के संपर्क में आने से 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है. मृतकों में एक योगेंद्र सैनी आर्मी का जवान था जो ट्रेनिंग पूरी करके घर आया हुआ था और उसे आज मंगलवार को वापस ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. लेकिन एक दिन पहले ही योगेश की करंट लगने से मौत हो गई. सैनिक सम्मान के साथ योगेश का अंतिम संस्कार किया गया है.

आर्मी जवान और उसके दोस्त की करंट लगने से मौत

कैसे हुआ हादसा...

योगेश अपने दोस्तों के साथ 16 नवंबर को झाड़ियों में बेर खाने के लिए गया था. झाड़ियों के बीच से ही 11 हजार वोल्टेज की लाइन गुजर रही थी. तभी उसके एक दोस्त ने बेर तोड़ने के लिए झाड़ी को हिलाया तो तार टूट गया और नवीन जाट को करंट लग गया. जिसके बाद योगेश अपने दोस्त को बचाने के लिए दौड़ा तो वो भी करंट की चपेट में आ गया. योगेश और नवीन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: CM गहलोत का बयान दर्शाता है कि अब कांग्रेस मुक्त भारत का नारा जल्द साकार होगा: पूनिया

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई बंद कराई और शवों को लेकर गांव पहुंचे. मृतक नवीन जाट का 16 नवंबर की शाम को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं योगेश सैनी को सैनिक सम्मान के साथ मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. योगेंद्र सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी गई. पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा भी शोकागुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. बता दें कि योगेश 27 पंजाब रेजीमेंट का जवान था और 15 महीने पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था. योगेश घर आने से पहले यूपी के रामगढ़ में ट्रेनिंग कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.