नीमराना (अलवर). जिले के डीएसपी महावीर सिंह शेखावत के नेतृत्व में जापानी जॉन में बनी यूनिचार्म के पीछे दूध टैंकरों से दूध चोरी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चालक और टैंकर ड्रम के साथ ही और भी सामान जप्त करने में कामयाबी हासिल किया है.
नीमराना थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार की रात को नीमराना DSP महावीर सिंह शेखावत को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि नीमराना के जापानी जॉन में यूनिचार्म कंपनी के पीछे दूध के टैंकर से पिकअप में दूध चोरी कर डाल रहे है. जिस पर मय जाप्ते बताए गए पते के आधार पर दबिश दी गई. जिसके बाद मौक से टैंकर चालक सहित दूध का टैेकर, ड्रम पाइप और जनरेटर जप्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: दौसा घूसकांड : निलंबित IPS मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत, सुनवाई आज
हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर अमित चौधरी निवासी काठ का माजरा अपने साथियों के साथ गाड़ी लेकर फरार हो गया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि क्षेत्र में केमिकल ,दूध चोरी , नकली शराब सहित अन्य अवैध धंधों क्षेत्र में होते रहे है. जिसपर पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रही है. वहीं पिछले 6 महीने पहले भी नीमराना पुलिस ने वेश्यावृत्ति , दूध चोरी के मामलों में कार्रवाई को अंजाम दिया था. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस ने शूरू कर दी है.