किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के गांव रामनगर में नींद में सो रही महिला की गोली मार कर हत्या के मामले का पुलिस ने चार दिन के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि महिला का पति सुरेन्द्र सिंह ने अवैध संबंधों और गृह क्लेश के कारण पड़ोस के गांव के युवक को सुपारी देकर हत्या करवा दी.
थानाधिकारी संजय शर्मा की ओर से त्वरित कार्रवाई हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाकर महिला स्वर्ण कौर के हत्यारे पति सुरेंद्र सिंह का घिनौना चेहरा आम जनता के सामने लेकर आए.
पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस का विशेष अधिवेशन 1 अक्टूबर को बिरला ऑडिटोरियम में होगा
थाना पुलिस की इस उपलब्धि के लिए रामनगर के ग्रामीणों ने थाना अधिकारी संजय शर्मा सहित समस्त थाना कर्मियों को फूल माला पहनाकर व सरोपा पहनाकर स्वागत किया.