ETV Bharat / state

पपला फरारी मामला: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - अलवर न्यूज

मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर फरारी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एसओजी ने पपला के तीन और गुर्गों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है.

The papala absconding case, पपला फरारी मामला
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:29 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:56 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पपला गुर्जर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. ऐसे में पुलिस के साथ एसओजी की स्पेशल टीमें पपला की छानबीन में लगातार दबिश दे रही है. इस प्रकरण में पुलिस ने एक 10 हजार के इनामी बदमाश सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 10 हजार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

बता दे कि तीन दिन पहले एसओजी ने सुनील गुर्जर, बलबीर गुर्जर, बलजीत गुर्जर पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया था. जिन्होंने पपला फरारी मामले में विक्रम उर्फ़ पपला को भगाने में सहयोग किया था. एसओजी ने अबतक इस मामले में 24 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़े: मंडावा उप चुनाव : 'बुआ-भतीजी' के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई

बता दे कि पपला को फरार हुए सवा महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के पकड़ में नही आया है. विक्रम उर्फ पपला 6 सितंबर को पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर एके47 से हमला कर उसको छुड़ाकर ले गए थे.

बहरोड़ (अलवर). पपला गुर्जर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. ऐसे में पुलिस के साथ एसओजी की स्पेशल टीमें पपला की छानबीन में लगातार दबिश दे रही है. इस प्रकरण में पुलिस ने एक 10 हजार के इनामी बदमाश सुनील गुर्जर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए 10 हजार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

बता दे कि तीन दिन पहले एसओजी ने सुनील गुर्जर, बलबीर गुर्जर, बलजीत गुर्जर पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया था. जिन्होंने पपला फरारी मामले में विक्रम उर्फ़ पपला को भगाने में सहयोग किया था. एसओजी ने अबतक इस मामले में 24 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़े: मंडावा उप चुनाव : 'बुआ-भतीजी' के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई

बता दे कि पपला को फरार हुए सवा महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक वह पुलिस के पकड़ में नही आया है. विक्रम उर्फ पपला 6 सितंबर को पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर एके47 से हमला कर उसको छुड़ाकर ले गए थे.

Intro:बहरोड विक्रम उर्फ पपला फ़रारी मामले में sog द्वारा तीन बदमाशो पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित करने के मामले में 10 हजार के इनामी बदमाश सुनील गुर्जर पुत्र जगनी गुर्जर निवाशी गुज़रीवास थाना कोटकासिम को गिरफ्तार किया है Body:बहरोड- एंकर- बहरोड विक्रम उर्फ पपला फ़रारी मामले में sog द्वारा तीन बदमाशो पर 10 -10 हजार का इनाम घोषित करने के मामले में 10 हजार के इनामी बदमाश सुनील गुर्जर पुत्र जगनी गुर्जर निवाशी गुज़रीवास थाना कोटकासिम को गिरफ्तार किया है । आपको बता दे कि तीन दिन पहले sog ने सुनील गुर्जर , बलबीर गुर्जर ,बलजीत गुर्जर पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया था । जिन्होंने पपला फ़रारी मामले में विक्रम उर्फ़ पपला का सहयोग किया था । sog ने अब तक 24 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दे कि पपला को फरार हुए सवा महीने से ज्यादा का समय हो गया लेकिन अभी तक पकड़ में नही आया है । विक्रम उर्फ पपला 6 सितंबर को पपला के साथियों ने बहरोड थाने पर ak47 से हमला कर उसको छुड़ाकर ले गए ।Conclusion:sog ने सुनील गुर्जर , बलबीर गुर्जर ,बलजीत गुर्जर पर 10- 10 हजार का इनाम घोषित किया था । जिन्होंने पपला फ़रारी मामले में विक्रम उर्फ़ पपला का सहयोग किया था । sog ने अब तक 24 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है ।
Last Updated : Oct 14, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.