रामगढ़ (अलवर). अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम बुधवार को जिले के मालाखेड़ा थाना कार्यालय पर निरीक्षण के लिए पहुंची. वहां एसपी गौतम ने व्यवस्थाओं का जाएजा लिया. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याओं के बारे में जाना. इसके साथ ही प्रदेश में चल रही सरकार की उठापटक के चलते गुर्जर बाहुल्य क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश मालाखेड़ा थाना अधिकारी को दिए हैं .
एसपी के मालाखेड़ा थाने आने पर सरपंच हिम्मत सिंह चौधरी और उपसरपंच शिवचरण बलाई ने पुष्प देकर उनका स्वागत सत्कार किया. निरीक्षण के दौरान डीएसपी ग्रामीण सपात खान, थानाधिकारी राजकुमार अन्य स्टाफ मौजूद रहे. वहीं निरीक्षण के बाद एसपी गौतम ने मीडिया से बातचीत की.
ये पढ़ें: अलवर: दिल्ली और गुरुग्राम सहित कई रूटों के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा
बातचीत के कार्यभार ग्रहण करते ही तुरंत थानों का निरीक्षण शुरू करने को के सवाल को लेकर एसपी ने कहा कि निरीक्षण कर सभी थानों की व्यवस्थाएं, भौगोलिक स्थिति, पुलिस कार्मिकों की समस्या और सुविधा, थाने क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल करके कुछ बेहतर किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि जनता को बेहतर सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है. पीड़ित को न्याय दिलाना ही हमारा प्रथम कर्तव्य रहेगा.
उन्होंने बताया पुलिस कार्मिकों की समस्याएं भी हैं, उनके बारे में भी बारीकी से परीक्षण कर हल करवाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही बताया कि थानों का निरीक्षण करके पुलिस के अधिकारी और कार्मिकों से वार्ता कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किस प्रकार से प्रदान की जाए इसके बारे में भी विचार विमर्श किया जा रहा है.